Ticker

6/recent/ticker-posts

हिट एंड रन मोटर एक्सीडेन्ट पीड़ित तोषण निधि योजना

हिट एंड रन मोटर एक्सीडेन्ट पीड़ित तोषण निधि योजना

जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला कलेक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में हिट एण्ड रन पीड़ित तोषण निधि योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई। इसमें गुड सेमेटेरियन बनने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि समिति की बैठक निर्धारित समय पर होनी चाहिए। समिति को प्राप्त आवेदन पत्रों में से अधिकतम का निस्तारण मानवीय पक्ष को ध्यान में रखते हुए करना चाहिए। हिट एण्ड रन के पीड़ित पक्ष को नियमानुसार मुआवजा दिया जाए। विशेष परिस्थिति में मुआवजा नहीं दिए जाने पर बकाया प्रकरणों पर समिति द्वारा विचार विमर्श किया जाएगा। सड़क दुर्घटनाओं के समयबद्ध निस्तारण के लिए पुलिस विभाग को इलेक्ट्रॉनिक डिटेल्ड एक्सीडेन्ट रिपोर्ट बनानी चाहिए। 

उन्होंने कहा कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इस जिला स्तरीय कमेटी का गठन करने सम्बन्धी निर्देश जारी किए गए थे। भारत के चुनिंदा राज्यों में ही इस पर कार्य हुआ। अजमेर जिले में कमेटी का पहले गठन कर कार्य आरम्भ किया गया है। इसकी प्रथम बैठक में योजना के लाभों तथा गुड सेमेटेेरियन बनने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए गए। इस सम्बन्ध में निर्धारित पोस्टर्स एवं बेनर्स को पुलिस स्टेशन, आरटीओ एवं बस स्टेशनों पर लगाया जाएगा। दुर्घटना होने के शुरूआती कुछ समय जीवन रक्षा के लिए आवश्यक होते है। इस दौरान प्रत्येक व्यक्ति जिम्मेदारी की निर्वहन करते हुए गुड सेमेटेेरियन बनकर जीवन बचाने का प्रयास करें। गुड सेमेटेेरियन  को प्रोत्साहन राशि प्रदान कर पुरस्कृत भी किया जाता है। इसकी रिपोर्ट भी नियमित भेजी जाए।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर वन्दना खोरवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात आयुष वशिष्ठ, जिला परिवहन अधिकारी राजीव विजय, तहसीलदार ओम सिंह लखावत, प्रबन्धक आर.सी. बैरवा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ज्योत्सना रंगा तथा राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी के सचिव राजेन्द्र सिंह राठौड़ उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ