अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जन अभियोग निराकरण के सम्बन्ध में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई के अन्तर्गत जिले में 149 प्रकरण निस्तारित कर आमजन को राहत प्रदान की गई।
लोक सेवाओं की सहायक निदेशक अपूर्वा परवाल ने बताया कि सरकार द्वारा जन अभियोग निराकरण के सम्बन्ध में जनसुनवाई कर आमजन को राहत पहुंचाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई एवं समाधान व्यवस्था जिले के समस्त 139 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर माह के प्रथम गुरूवार को आयोजित होती है। इस माह प्रथम गुरूवार को राजकीय अवकाश होने के कारण शुक्रवार को वीसी के माध्यम से आयोजित की गई। इसमें उपस्थित परिवादियों ने अपनी समस्याएं रखी। इनमें से कई प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
उन्होंने बताया कि त्रिस्तरीय जनसुनवाई में से ग्राम पंचायत स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन अक्टूबर माह के प्रथम गुरूवार के स्थान पर शुक्रवार को जिले की 139 ग्राम पंचायतों पर आयोजित हुई। इस जन सुनवाई के दौरान प्राप्त 680 प्रकरणों में से 149 का मौके पर ही निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की गई। शेष प्रकरणों के निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जिले में उपखण्ड अजमेर में 72, अंराई में 11, किशनगढ़ में 10, नसीराबाद में 7, पीसांगन में 7 एवं रूपनगढ़ में 42 प्रकरण मौके पर निस्तारित किए गए। जन अभियोग निराकरण के सम्बन्ध में उपखण्ड स्तरीय जन सुनवाई द्वितीय गुरूवार 10 अक्टूबर तथा जिला स्तर पर जनसुनवाई तृतीय गुरूवार 17 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगी।
0 टिप्पणियाँ