Ticker

6/recent/ticker-posts

माता-पिता का सम्मान करने वालो को ईश्वर भी अपना आशीर्वाद देते है : स्नेहलता शर्मा

माता-पिता का सम्मान करने वालो को ईश्वर भी अपना आशीर्वाद देते है : स्नेहलता शर्मा

चरण वंदन कार्यक्रम में विद्यार्थियों को दिलाई शपथ

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा आज माता पिता दादा दादी चरण वंदन कार्यक्रम हाथीभाटा स्थित संस्कार सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित किया गया। जिसमे विद्यालय में आने वाले विद्यार्थियों ने अपने माता पिता एवम अभिभावकों के चरण छू कर वंदन करके आशीर्वाद लिया। 

क्लब की वरिष्ठ सदस्य लायन स्नेहलता शर्मा ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि अपनी उम्र से बड़ो का हमेशा सम्मान करना चाहिए साथ ही  माता पिता अथवा दादा दादी जिन्होंने उंगली पकड़कर चलना सिखाया है एवम  पाल पोषकर बड़ा कर रहे हैं अच्छे संस्कार दे रहे हैं उनका सम्मान करना चाहिए। जिससे वे बड़े होकर राष्ट्र निर्माण में सहयोगी बन  पाएंगे एवं अपने पैरों पर खड़े होकर अपना भविष्य तय कर पाएंगे ऐसा करने वाले बच्चो पर भगवान भी अपना आशीर्वाद बनाए रखते है।

क्लब अध्यक्ष लायन रूपेश राठी ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक लायन राकेश गुप्ता के संयोजन में विद्यालय में आए  अभिभावकों के बच्चो ने चरण छूकर आशीर्वाद लिया।

इस अवसर पर विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई कि वे माता पिता सहित सभी बड़ो का आदर करेंगे एवम उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर अच्छा इंसान बनेंगे।

इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाए, विधार्थी एवम अभिभावक मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ