अजमेर (अजमेर मुस्कान)। कृषि विभाग द्वारा जिले के कृषकों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से 50 प्रतिशत से शत प्रतिशत अनुदान पर रबी में 2050 मैट्रिक टन जिप्सम वितरण के लक्ष्य प्राप्त हुए है। किसान अपनी जिप्सम की मांग राज किसान साथी सुविधा एप पर जनाधार नम्बर से लॉगिन कर अपने क्षेत्र के सम्बन्धित कृषि पर्यवेक्षक को ऑनलाईन एप के माध्यम से दे सकेंगे।
कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक शंकर लाल मीना ने बताया कि भूमि सुधार कार्यक्रम के लिए गत 6 माह में बनी जिप्सम मांग रिपोर्ट अपलोड करनी होगी। बजट घोषणा वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत क्षारीय भूमि सुधार के लिए कृषकों को जिप्सम पहले आओ पहले पाओ के आधार पर शत प्रतिशत अनुदान पर (निःशुल्क) प्रति किसान अधिकतम 0.5 हेक्टेयर क्षेत्र के लिए भूमि की जिप्सम मांग के अनुसार अधिकतम 1.50 मैट्रिक टन जिप्सम उपलब्ध करवाया जा सकेगा। राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत-सॉयल हैल्थ फर्टिलिटी कम्पोनेंट के तहत भूमि सुधार के लिए 50 प्रतिशत अनुदान पर एक किसान को अधिकतम दो हेक्टेयर क्षेत्र के लिए भूमि की जिप्सम मांग रिपोर्ट के अनुसार प्रति हेक्टेयर अधिकतम 5 मैट्रिक टन जिप्सम उपलब्ध करवाया जा सकेगा। राष्ट्रीय खाद्य मिशन अन्तर्गत दलहन फसलों में जिप्सम 250 किलो प्रति हेक्टेयर 50 प्रतिशत अनुदान या अधिकतम रूपए 750 प्रति हेक्टेयर प्रति कृषक अधिकतम 2 हेक्टेयर तक देय है।
0 टिप्पणियाँ