Ticker

6/recent/ticker-posts

इन्जीनियर्स डे पर किया अभियंताओं को सम्मानित

इन्जीनियर्स डे पर किया अभियंताओं को सम्मानित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
लायन्स क्लब अजमेर द्वारा वैशालीनगर स्थित लायंस भवन में क्लब अध्यक्ष लायन भागू इरानी की अध्यक्षता में इंजीनियर्स डे मनाया गया । 

डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर एमजेएफ लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि राष्ट्र निर्माण में इंजीनियर्स की भूमिका महत्वपूर्ण होती हैं । बड़े से बड़े प्रोजेक्ट एवम छोटे से छोटे कार्य में इंजीनियर्स का योगदान रहता हैं । उसी के मद्देनजर रखकर सम्मान कार्यक्रम किया गया। सभा  का आरम्भ दीप प्रज्वलित कर किया गया। ध्वज वन्दना लायन ममता जालोरी द्वारा की गयी। सभा का संयोजन लायन हेमंत रावत ने किया। क्लब सचिव लायन सतीश भटनागर एवम कोषाध्यक्ष इन महेंद्र गोयल ने माला पहनाकर, शाल ओढ़ाकर, प्रशस्ति पत्र एवम उपहार देकर सम्मानित किया ।  

लायन इन्जीनियर अशोक रंगनानी ने  इन्जीनियर डे क्यों मनाया जाता है इस विषय पर प्रकाश डाला । इंजीनियर अनिल जैन ने जल ही जीवन पर बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारियां देकर लायन सदस्यों को अवगत कराया कि किस प्रकार जल का सदुपयोग कर सकते है। व्यर्थ मे की गई जल की बरबादी को रोकना चाहिए। एवीएनएल के पूर्व निदेशक इन्जीनियर  एस एन निर्वाण ने सौर उर्जा के उपयोग के बारे मे जानकारी देते हुए सौर उर्जा संयन्त्र लगाने पर जोर दिया। जिससे बिजली की काफी बचत होगी । सभा के अन्त मे लायन हनुमान दयाल बंसल ने सभी का आभार व्यक्त किया । 

ये अभियंता हुए सम्मानित

एन एस निर्वाण पूर्व प्रबंध निदेशक एवीवीएनएल, अविनाश शर्मा रिटायर्ड चीफ इंजीनियर पीडब्ल्यूडी, अनिल जैन रिटायर्ड अतिरिक्त मुख्य अभियंता पीएचईडी, डॉक्टर सुनील जैन  प्रिन्सिपल गवर्नमेंट पालीटेक्निक कॉलेज अजमेर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ