Ticker

6/recent/ticker-posts

रोजगार सहायता शिविर का आयोजन शुक्रवार को, शिविर स्थल पर भी होगा पंजीयन

रोजगार सहायता शिविर का आयोजन शुक्रवार को, शिविर स्थल पर भी होगा पंजीयन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
शुक्रवार 25 अक्टूबर को आयोजित होने वाले रोजगार सहायता शिविर के माध्यम से लाभ प्राप्त करने के लिए शिविर स्थल पर भी पंजीकरण करवाया जाएगा।

रोजगार कार्यालय के उपनिदेशक मधुसुदन जोशी ने बताया कि रोजगार कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार 25 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान माखुपुरा अजमेर के परिसर में एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में आशार्थियों के लिए क्यूआर कोड के माध्यम से पंजीयन किया जा रहा है। पंजीयन का क्यू आर कोड रोजगार कार्यालय के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/profile.php?id=100093528073762 के साथ-साथ विभिन्न महाविद्यालयों, आईटीआई केन्द्र, निजी महाविद्यालयों आदि में प्रदर्शित किया गया है। इसके माध्यम से आशार्थी अपना पंजीयन कर सकते है। आशार्थी शिविर स्थल पर भी उपस्थित होकर अपना पंजीयन कर सकते है।

उन्होंने बताया कि शिविर में निजी क्षेत्र के प्रमुख नियोजकों में सतगरू ट्रेवल्स, इण्डस्ट्रीयल एस्टेट एसोसिएशन, मुद्गल मोटर्स, मित्तल हॉस्पीटल, टेक्सवे ग्रुप, श्री भगवती मशीन प्राईवेट लिमिटेड, स्टोनेक्स इण्डिया, एयू स्मॉल फाईनेन्स, विजन प्लस, टीम लीज के साथ-साथ विभिन्न बीमा कम्पनियों यथा यूनाईटेड इंश्योरेन्स, भारतीय जीवन बीमा निगम एव अन्य नियोजकों के द्वारा उनके संस्थाओं से विभिन्न प्रकार की लगभग 1500 रिकितयां प्राप्त हुई है।

उन्होने बताया कि टर्नर, फिटर, मशीनिस्ट, विद्युतकार, ड्राफ्ट्समेन मैकेनिकल, मोल्डर, लेखाकार, पिकर पैकर, क्यूसी ऑपरेटर, वायरमेन, नर्स (एएनएम/जीएनएम), हाऊस कीपिंग, वार्ड बॉय, वार्ड लेडी, कम्प्यूटर ऑपरेटर, सुपरवाईजर, मैकेनिक, सीएनसी ऑपरेटर, आदि पदों के लिए 8वी, 10वीं, 12वीं, स्नातक, कम्प्यूटर जानकार, आईटीआई, डिप्लोमाधारी, बीटेक आदि योग्यताधारी आशार्थियों का प्राथमिक चयन किया जाएगा। इच्छुक आशार्थी शुक्रवार 20 अक्टूबर को शिविर-स्थल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान माखुपुरा अजमेर के परिसर में उपस्थित होकर लाभान्वित हो सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ