वंचित बच्चों संग मनाया दीपोत्सव
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा वैशाली नगर स्थित कच्ची बस्ती के बच्चों के संग दीपोत्सव मनाया गया ।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें👇
इस अवसर पर मुख्य अतिथि संभागीय अध्यक्ष लायन अमितप्रभा शुक्ला ने कहा कि खुशियां बांटकर मनाया जानेवाला त्यौहार ही मन को शांति देता है । अभावग्रस्त बच्चों के साथ दीपोत्सव मनाना सच्चे अर्थों में दीपावली हैं । दूसरों का घर जगमग हो । उनकी खुशी हमारी संतुष्टि है । प्रांतीय कार्यक्रम पोषित विकसित समाज की परिकल्पना के तहत गरीब बच्चों संग कार्यक्रम संयोजक महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने बताया कि प्रांतपाल द्वारा घोषित प्रांतीय कार्यक्रम पोषित विकसित समाज की परिकल्पना के तहत वंचित बच्चों के साथ दीपोत्सव मनाया गया ।
अभावग्रस्त बच्चों को त्यौहार पर उत्साहित करते हुए उन्हें मिठाई, पटाखे, शिक्षण सामग्री, स्टेशनरी, दिये बाती, वेफर्स, बिस्कुट आदि राजेंद्र गांधी के सहयोग से प्रदान किए गए । इस अवसर पर लायन राजेश बोहरा, डॉ बीना चौधरी, लायन राजेंद्र गांधी, रोहिताश्वास चौधरी सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ