Ticker

6/recent/ticker-posts

सम्भाग स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित

सम्भाग स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के आयुक्त हृदेश कुमार शर्मा ने तकनीकी शिक्षा (प्रशिक्षण) के अजमेर संभाग के समस्त संस्थान प्रधानों की समीक्षा बैठक माखुपुरा स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में ली। बैठक में तकनीकी शिक्षा निदेशक नरेंद्र कुमार गुप्ता एवं संयुक्त निदेशक आयुक्तालय नीरज माथुर उपस्थित रहे। वहीं अजमेर सम्भाग के संयुक्त निदेशक श्याम बाबू माथुर ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से संभाग स्तरीय प्रगति से अवगत करवाया। इस बैठक में सम्भाग के 45 अधिकारियों ने भाग लिया। आयुक्त हृदेश कुमार शर्मा ने सम्भाग के समस्त आईटीआई में शत प्रतिशत प्रवेश, वृक्षारोपण व कौशल विकास में प्रगति लाने के निर्देश प्रदान करे। उन्होंने कहा कि युवाओं में कौशल विकास की अलख जागृत करने के साथ-साथ उन्हें रोजगार व स्वरोजगार के अवसर प्रदान कराए जाएं। उन्होंने आईटीआई अजमेर व महिला आईटीआई अजमेर का निरीक्षण किया। प्रशिक्षणार्थियों से विचार विमर्श किया। शर्मा ने दोनों संस्थानों के प्रशिक्षण स्तर की सराहना की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ