Ticker

6/recent/ticker-posts

विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की जिला स्तरीय बैठक आयोजित

विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की जिला स्तरीय बैठक आयोजित

जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट की तैयारियों की हुई समीक्षा

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की जिला स्तरीय समिति की बैठक में जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट की तैयारियों के संबंध में चर्चा की गई। 

जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक धर्मेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की बैठक की अध्यक्षता जिला कलक्टर लोक बंधु ने की। इसमें औद्योगिक इकाइयों एवं संघों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। उद्यमियों के सामने आ रही समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। 

उन्होंने बताया कि बैठक में जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट की तैयारियों की समीक्षा की गई। यह इंवेस्टर्स मीट आगामी माह में 8 नवम्बर को आयोजित हो रही है। बैठक में समीक्षा के दौरान जिला उद्योग केन्द्र, रीको, अजमेर विकास प्राधिकरण, पर्यटन विभाग, खनन विभाग एवं विपणन बोर्डों के द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी ली गई। जिले में अब तक 17688 करोड़ के एएमओयू किए जा चुके है। मार्बल एवं ग्रेनाईट, टेक्सटाईल, खनन, कृषि प्रसंस्करण, खाद्य, होटल एवं रिसोर्ट, मेटल कास्टिंग, ग्राइंडिंग, जैविक खाद एवं चिकित्सा के क्षेत्रा में और एमओयू करने के निर्देश प्रदान किए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ