Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित

मौसमी बीमारियों की रोकथाम पर करें विशेष फोकस

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने मौसमी बीमारियों के उपचार के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। साथ ही राष्ट्रीय कार्यक्रमों में समस्त व्यक्तियों का सहयोग लेकर लक्ष्य पूर्ण करने के लिए कहा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ज्योत्सना रंगा ने बताया कि जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक गुरूवार को आयोजित हुई। इसकी अध्यक्षता जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु द्वारा की गई। मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए अतिरिक्त प्रयास करने के लिए निर्देशित किया। वर्तमान में मानसून के पश्चात कीटों के प्रसार के कारण विभिन्न बीमारियां पैदा हो रही है। इनके उपचार के लिए चिकित्सा संस्थानों में दवाओं एवं जांच की पूरी सुविधा उपलब्ध रहनी चाहिए। क्षेत्र में मच्छर जनित बीमारियों के लिए समय पर एंटीलार्वा व एंटीएडल्ट एक्टिविटी करें। साथ ही जुकाम, बुखार एवं वायरल आदि के मरीजों का समय पर सर्वे कर जांच उपरांत उपचार दिया जाए।

जिला कलेक्टर ने एनपीएनसीडी कार्यक्रम के अन्तर्गत गैर संचारी रोगों का सर्वे करने के लिए कहा। एएनएम, आशा सहयोगिनी द्वारा किए गए सर्वे, स्क्रीनिंग एवं फॉलोअप कार्य को ऑनलाइन अपडेट करें। साथ ही आशाओं को समय पर भुगतान किए जाने की भी निर्देश दिए गए। राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वह अपने क्षेत्र में पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करें। समस्त बच्चों को समय पर टीके लगाए जाए। साथ ही वंचित बच्चों को चिन्हित कर उनका टीकाकरण पूर्ण करने की कार्यवाही योजना बनाकर करें।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के अंतर्गत अजमेर जिले के दो शहरी डिस्पेंसरी गुलाबबाड़ी तथा श्रीनगर रोड को बेहतर सुविधाओं के लिए चुना गया है। इसके चिकित्सा अधिकारी प्रभारी एवं कार्मिकों को सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना एवं निःशुल्क जांच योजना के अंतर्गत सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को चिकित्सा संस्थान पर सभी दवाएं एवं रसायन की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। जांच के परिणाम तथा दी गई दवाओं की तत्काल ऑनलाइन एंट्री सुनिश्चित की जाए। अतिरिक्त दवा की आवश्यकता की मांग तत्काल करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कार्यक्रमों के अंतर्गत की जाने वाली सभी तरह की रिपोर्टिंग एवं लक्ष्य समय पर प्राप्त करने के लिए टीम भावना से कार्य करें। उन्होंने त्यौहारों के मद्देनजर सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को निर्देश दिए कि वह अपने मुख्यालय पर ही रहे एवं किसी भी तरह का अवकाश केवल जरूरी स्थितियों में ही दिया जाएगा। इसके लिए सक्षम स्तर से अनुमति आवश्यक होगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा त्यौहारों के दौरान क्षेत्र में मिठाई आदि खाद्य पदार्थों की दुकानों, किराना दुकानों, होलसेल विक्रेताओं के यहां से निरंतर जांच एवं सैंपल लिए जाने की कार्यवाही लगातार जारी रहना चाहिए। इससे खाद्य सामग्री में मिलावट जैसी समस्याओं से निपटा जा सकेगा।

बैठक में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामलाल जाट, उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. किराडिया एवं आरसीएचओ डॉ. स्वाति शिंदे उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ