Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने निम्बार्क तीर्थ में की रात्रि चौपाल

जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने निम्बार्क तीर्थ में की रात्रि चौपाल

अपराधिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही करने के दिए निर्देश

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। श्री निम्बार्क तीर्थ स्थित ग्राम पंचायत भवन में जिला कलेक्टर लोक बन्धु द्वारा शुक्रवार को रात्रि चौपाल आयोजित की गई। रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया गया। रात्रि चौपाल के पश्चात जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत में ही अधिकारियों के साथ रात्रि विश्राम किया।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें👇


उपखण्ड अधिकारी निशा सहारण ने बताया कि आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए जिला कलेक्टर लोक बन्धु द्वारा श्री निम्बार्क तीर्थ ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल आयोजित की गई। इसमें पानी, बिजली, राजस्व एवं स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया गया। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने रात्रि चौपाल में उपस्थित होकर अपनी समस्याएं बताई। इनके निस्तारण के लिए जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

उन्होंने बताया कि आपराधिक प्रवृत्ति के बदमाशों एवं इस प्रकार के तत्वों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस प्रकार के कानून एवं शांति व्यवस्था में बाधक तत्वों से कड़ाई के साथ निपटा जाए।

उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पेयजल पाइपलाइन के अंतिम सिरे तक पानी पहुंचना सुनिश्चित किया जाए। पेयजल की समस्या के स्थाई समाधान के लिए सोमवार को जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा मौका निरीक्षण किया जाएगा। अधिकारियों को पेयजल की समस्या के समाधान करने के लिए निर्देशित किया गया।

उन्होंने बताया कि रात्रि चौपाल में विभिन्न परिवादियों द्वारा अपनी समस्याएं प्रस्तुत की गई। रात्रि चौपाल में प्राप्त 25 परिवेदनाओं में से आठ का मौके पर निस्तारण कर राहत प्रदान की गई। सीता देवी का आधार कार्ड सही बनाने के लिए निर्देशित किया गया। इसी प्रकार हिमांशु नवल के प्लॉट का नामांतरण किया जाएगा तथा उनके नाम का शुद्धिकरण भी होगा। रामाकिशन जाट के गिरे हुए मकान का मलबा तत्काल हटाया जाएगा। श्रीमती ग्यारसी देवी को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाने के लिए कहा गया। इसी प्रकार क्षेत्र में मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए फॉगिंग कल से ही आरंभ की जाएगी। क्षेत्र में घर-घर सर्वे कर रोगियों का उपचार किया जाएगा। जिला कलेक्टर ने सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन कर शत प्रतिशत पेंशन चालू रखने के लिए निर्देशित किया।

इस अवसर पर स्थानीय सरपंच गिरधारी लाल दायमा, पंचायत समिति सदस्य सुदर्शन इंदौरिया, पूर्व सरपंच धरणीधर उपाध्याय, पुलिस उप अधीक्षक उमेश कुमार, विकास अधिकारी रेखा मीणा, तहसीलदार अजीत कुमार बुंदेला, बालमुकुंद शर्मा, रामदयाल लेगा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ