Ticker

6/recent/ticker-posts

नशे के विरुद्ध करें जन जागरूकता

Create-public-awareness-against-drugs

जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बैठक में दिए निर्देश

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। नशे के विरूद्ध कार्य करते हुए जागरूकता पैदा करने के लिए जिला कलक्टर लोक बन्धु ने शुक्रवार को निर्देश प्रदान किए। नशा मुक्ति भारत अभियान के अन्तर्गत गतिविधियां आयोजित करें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि नार्को कोर्डिनेशन समिति की बैठक जिला कलक्टर  लोक बन्धु की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें जिले को नशा मुक्ति करने पर चर्चा की गई। नशे के दुष्परिणामों की जानकारी आम जन तक पहुंचाने के लिए गतिविधियां आयोजित करने के लिए कहा। इसके लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग एवं पुलिस विभाग आपसी सामंजस्य के साथ कार्य करें।

उन्होंने कहा कि पुलिस एवं रेलवे पुलिस के द्वारा नशे की आपूर्ति में संलग्न व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जाए। एपीआई केमिकल जैसे नशीले पदार्थों पर भी ध्यान दिया जाए। संवेदनशील स्थानों पर अधिक सावधानी के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो द्वारा राज्य इकाइयों के साथ सूचनाएं साझा की जाए।

उन्होंने कहा कि जिले में संचालित नशा मुक्ति केन्द्रों की सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जांच की जाए। समस्त नशा मुक्ति केन्द्रों के पंजीकरण के साथ-साथ मान्यता भी आवश्यक है। इनके पास केन्द्र चलाने का लाइसेन्स भी होना चाहिए। पूर्व में नशा मुक्ति के लिए आयोजित नुक्कड़ नाटक, रैली एवं शपथ जैसी गतिविधियों को आगे भी जारी रखा जाए। नशा मुक्त भारत अभियान के लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए सभी अपना सहयोग प्रदान करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ