Ticker

6/recent/ticker-posts

शतरंज प्रतियोगिता का आयोजित

शतरंज प्रतियोगिता का आयोजित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
स्पोर्टीबाइट द्वारा दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन सैंट्रल एकेडमी स्कूल प्रगति नगर कोटड़ा में किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अतिथि आरुष की एन मिश्रा रहे । मुख्य अतिथि दीपमाला चौहान नेशनल बॉक्सिंग चैंपियन व कोच, राजेश यादव सचिव बार काउंसिल, डाक्टर रंजना शर्मा  रहे ।

स्पोर्टी बाइट फाउंडर गायत्री चौहानने बताया की दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता में 200 से अधिक प्रतियोगियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में 61 अलग-अलग केटेगरी में पुरस्कार रखें गये थे ।

पूनम राजावत ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार दस हजार रुपए , द्वितीय पुरस्कार सात हजार रुपए, तृतीय पुरस्कार पांच हजार रुपए रखा गया था। प्रतियोगिता में अंडर 7,9,11,13,15,19 ऐज ग्रुप, ओल्डेस्ट एंड यंगेस्ट प्लेयर, में ट्राफी दी गई।

टेक्निकल कमिटी हेड एस जे काजमी ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मानव कुमार, द्वितीय गितेश कुमार मंडियां, तृतीय मनिष मकवाना रहे । राजेन्द्र कुमार महेश्वरी सबसे उम्रदराज प्लेयर, पूनम बाफना सबसे छोटे प्लेयर रहे।

कार्यक्रम में बेबी शर्मा, गायत्री चौहान, पूनम राजावत, अलका ,विनोद शर्मा, कुंवर पाल, पंकज राजावत, राहुल प्रकाश, वंदना, सुनील बर गुर्जर, रैना शर्मा, प्रथम जांगिड़, महेंद्र मंडार,अनुपम गोयल, राहुल शर्मा, उदित याग्निक, निकिता मंदार, आरजू प्रजापत, विष्णु शर्मा का का सहयोग रहा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ