Ticker

6/recent/ticker-posts

दीपावली पर्व हर्षोल्लास से मनाए : पालीवाल

दीपावली पर्व हर्षोल्लास से मनाए : पालीवाल

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति अजमेर की सदस्याओं के अलावा अन्य भामाशाहों के सहयोग से उदयपुर के मल्लाह तलाई क्षेत्र की भीलूराणा कच्ची बस्ती  के 101 जरूरत मंद परिवार के बालक बालिकाओं को राजकीय चिकित्सालय ओगणा से रिटायर्ड नर्सिंग सिस्टर इस्मा  और बुझरा गांव के उप सरपंच  गोपाल लाल के कर कमलों द्वारा नवीन वस्त्रों के साथ और खाद्य सामग्री में बिस्किट एवं टाफियों का वितरण किया गया । 

लायंस क्लब अजमेर आस्था के वरिष्ठ सदस्य एवं समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल ने इस अवसर पर  कहा कि जिस प्रकार हम सभी मिलझुल कर दीपावली के महापर्व को हर्षोल्लास से मनाते है इसी प्रकार स्लम एरिया में रहकर जीवन यापन कर रहे परिवारों को एवं उनके बच्चों को भी इस त्योहार को बहुत खुशी एवं उत्साह से मनाना चाहिए।

क्लब अध्यक्ष लायन रूपेश राठी ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी के संयोजन में चयनित परिवार के बच्चो को वितरण के कार्य में सहयोगी रामपुरा के सामाजिक कार्यकर्ता ग़मानीलाल, गोपाललाल तेली,नर्सिंग इसम्मा के सहयोग से बच्चो को क्रमबद्ध तरीके से भेंट किए गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ