Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई : नाले पर किया गया अतिक्रमण हटाया

अजमेर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई : नाले पर किया गया अतिक्रमण हटाया

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
अजमेर नगर निगम  के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने रविवार को कचहरी रोड पर नाला निर्माण में बाधा बनी अतिक्रमण करके बनाई गईं 10 अवैध दुकानों को बुलडोजर चलाकर ढहा दिया।

वीडियो के लिए यहां क्लिक करें👇


अजमेर नगर निगम अधिकारी सुबह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और नाले के ऊपर बनी अवैध दुकानों पर बुलडोजर चला दिया। बताया जा रहा है कि गांधी भवन से कचहरी रोड पर बन रहे नाले के पुनर्निर्माण में ये दुकानें बाधा बनी हुई थीं। निगम प्रशासन ने इन दुकानदारों को से इसके लिए पूर्व में ही नोटिस दिए जा चुके थे। कार्रवाई के दौरान पुलिस के भारी जाब्ते के साथ नगर निगम के अफसर व टीम मौजूद रही। गांधी भवन से बंगाली गली तक टिन शेड व बरामदे सहित अन्य निर्माण हटाने की यह कार्रवाई की गई।

दरअसल, ये दुकानें नाले के ऊपर टीनशेड लगाकर वर्षों से व्यक्तिगत आय का जरिया बनी हुई थी। वर्तमान में बरसात में होने वाले जलभराव से नाले के पुनर्निर्माण की जरूरत पड़ी। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से बड़े और गहरे नाले की मांग की थी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ