Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर के प्राचीन मंदिर में बजरंगबली की मूर्ति को किया खंडित, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अजमेर के प्राचीन मंदिर में बजरंगबली की मूर्ति को किया खंडित, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मंदिर में खंडित बजरंगबली की मूर्ति

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
गंज थाना अंतर्गत शनिवार को प्राचीन मंदिर में बजरंग बली की मूर्ति को खंडित करने का मामला सामने आया है। बजरंगबली के दोनों पांव से मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। इस घटना की जानकारी होने के बाद पुजारी सहित आसपास के क्षेत्रवासी इकट्ठा हो गए। सूचना मिलने पर गंज थाना पुलिस और दरगाह सीओ लक्ष्मण राम सहित एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए हैं।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें👇


जानकारी के मुताबिक गंज थाना क्षेत्र के पीर मीठा गली में प्राचीन चंद्रमोली महादेव मंदिर को रोजाना की तरह सुबह 6 बजे खोला गया। 7 से 8:30 बजे किसी अज्ञात के द्वारा मंदिर में घुसकर बालाजी की मूर्ति को खंडित कर दिया गया। यह जानकारी मंदिर में पूजा करने पहुंचे श्रद्धालु की नजर पड़ने पर पुजारी को दी गई। मंदिर में बालाजी की मूर्ति खंडित करने की सूचना पर गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। आक्रोशित लोगों को शांत कराया। पुलिस ने सभी लोगों को समझाबुझा कर वापस किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए दरगाह सीओ लक्ष्मण राम मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस की सूचना पर एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया। टीम ने मौके से सबूत जुटाएं हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि मन्दिर में मूर्ति को खंडित किया गया है, यह अपराध है।

दरगाह सीओ लक्ष्मण राम ने बताया कि मामले में पुजारी राजेश साहू के द्वारा गंज थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। मौके पर शांति है, पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। जांच जारी है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ