Ticker

6/recent/ticker-posts

रेल यात्रियों को डिजिटल भुगतान के लिए जागरूकता रैली का आयोजन

रेल यात्रियों को डिजिटल भुगतान के लिए जागरूकता रैली का आयोजन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। रेल
यात्रियों व आमजन में क्यूआर कोड के माध्यम से डिजिटल भुगतान के प्रति जागरूकता लाने हेतु एक रैली का आयोजन अजमेर स्टेशन पर किया गया। जिसमें बच्चों, रेल अधिकारियों, कर्मचारियों और कुलियों, वेंडर और सफाई कर्मचारियों द्वारा  डिजिटल भुगतान जागरूकता से संबंधित बैनर व नारों के माध्यम से जागरूकता फैलाई गई। रैली में 150 से अधिक लोग शामिल रहे। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी रघुवीर सिंह चारण, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बीसीएस चौधरी ,मंडल वाणिज्य प्रबंधक मोनिका यादव, सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता एनएचएम एंड पावर आर के सोनी, सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक विवेकानंद शर्मा, स्टेशन प्रबंधक अवधेश कुमार सहित अन्य रेल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे ।

डिजिटल भुगतान जागरूकता रैली का उद्देश्य रेल यात्रियों व आमजन को क्यू आर कोड अथवा अन्य किसी भी डिजिटल माध्यम से आरक्षित अथवा अनारक्षित रेलवे टिकट  खरीदने हेतु प्रेरित करना है। उल्लेखनीय है कि अजमेर मंडल पर सभी स्टेशनों पर क्यू आर कोड डिवाइस भी लगा दी गई है।जिसका लाभ यात्रियों द्वारा उठाया जा रहा है ।  इससे न केवल टिकट खिड़की पर भीड़ से छुटकारा मिलता है  अपितु डिजिटल पेमेंट होने यात्रियों को खुले पैसे की परेशानी से भी निजात मिलती है। इसके साथ ही टिकट काउंटर पर मौजूद कर्मचारी का कैश मिलाने में लगने वाले समय भी बचता है। इस  तरह के भुगतान से ट्रांसपरेंसी को भी बढ़ावा मिलता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ