अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लायंस क्लब अजमेर आस्था एवम राष्ट्रीय स्वयं सेवा संघ की शाखा सेवा भारती के तत्वावधान में अजमेर का स्लम एरिया गणेशगढ़ के पास बसी बस्तियों, पहाड़ी क्षेत्र में निवास करने वाले जरूरतमंद परिवार के 50 से अधिक बच्चो को समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु पाटनी एवम अन्य भामाशाहों के सहयोग से गणवेश की सेवा दी गई।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवा भारती के नगर शाखा कार्यवाह भगवान सिंह हाड़ा,शाखा कार्यवाह फूल सिंह, माधव शाखा प्रशिक्षक गिरधर सेन सहित अन्य पदाधिकारियों ने बच्चो से सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे एवम सही जवाब देने वाले बच्चो को क्लब से प्राप्त गणवेश को उपहार स्वरूप बच्चो के मध्य वितरण किए गए।
क्लब अध्यक्ष लायन रूपेश राठी ने बताया कि आवश्यकता अनुरूप सेवा एवम सामाजिक सरोकार के अंतर्गत कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी के संयोजन में दी गई सेवा से 50 से अधिक बच्चे लाभान्वित हुए।
0 टिप्पणियाँ