अजमेर (अजमेर मुस्कान)। सिंधी युवा संघ संस्था अजमेर द्वारा सिंधी समुदाय के प्रमुख पर्व असू चण्ड के अवसर पर प्रतिवर्ष निकाली जाने वाली असू चण्ड ज्योत व छेज महायात्रा का आयोजन शुक्रवार 4 अक्टूबर को किया जाएगा।
संस्था के पदाधिकारी श्याम लालवानी ने बताया यह यात्रा केसरगंज सब्जी मंडी स्थित पूज्य झूलेलाल मंदिर से शुरू होकर मदार गेट, दरगाह बाजार सहित विभिन्न मार्गों से होती हुई गंज चौराहे पर समाप्त होगी। इस वर्ष यात्रा को भव्यता देने के लिए विशेष रूप से कई प्रयोग किए हैं। इस बार यात्रा में अनेकों झांकियों के साथ, दोपहिया वाहनों पर युवा तथा विशेष रूप से मातृ शक्ति भी शामिल होंगे। भगवान श्री झूलेलाल साहिब का बहिराणा तथा परंपरागत सिंधी ढोल शहनाई की धुन पर छेज करते हुए युवा यात्रा की अगवानी करेंगे।
नितेश खेमचंदानी यात्रा की शुरुआत विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी तथा अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर की जायेगी। संपूर्ण यात्रा मार्ग पर संस्था द्वारा प्रसाद वितरण तथा स्थानीय व्यापारियों द्वारा विभिन्न प्रकार से यात्रा का स्वागत किया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ