Ticker

6/recent/ticker-posts

दीपावली पर रखें बिजली, पानी व सफाई के पर्याप्त इंतजाम : देवनानी

दीपावली पर रखें बिजली, पानी व सफाई के पर्याप्त इंतजाम : देवनानी

विधानसभा अध्यक्ष ने सर्किट हाऊस में  ली बैठक

पुलिस को निर्देश-सुरक्षा एवं यातायात को चौकस रखें

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने विभिन्न विभागों को पांच दिवसीय दीपावली पर्व पर बिजली, पानी, सफाई, यातायात एवं सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाए कि आमजन को किसी तरह की परेशानी ना हो। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने शनिवार को सर्किट हाऊस मेें विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली।

उन्होंने कहा कि दीपावली पर्व पर आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। सभी विभाग अपने से संबंधित सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करना सुनिश्चित करेंगे। दीपावली पर्व  29 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक मनाया जाएगा। टाटा पावर पांच दिन की अवधि में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति करना सुनिश्चित करेें। लोगों में विद्युत आपूर्ति को लेकर अनावश्यक रूप से कोई रोष अथवा असन्तोष नहीं पनपे। ग्रामीण क्षेत्रों में बिना कटौती विद्युत आपूर्ति बनाये रखने की कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। विद्युत सम्बन्धी शिकायतों को अविलम्ब निस्तारित करने के लिए अपने अधिनस्थ अधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश प्रदान करें।

उन्होंने कहा कि दीपावली पर्व के अवसर पर नगर निगम समुचित सफाई एवं रोशनी की व्यवस्था करें। सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर सफाई एव रोशनी के सम्बन्ध में प्राप्त होने वाली सम्भावित शिकायतों के यथा समय निराकरण किया जाए। राउण्ड-द-क्लॉक नियंत्रण कक्ष स्थापित करें। दीपावली त्यौहार के अवसर पर किसी भी स्थान पर अग्निकाण्ड सम्बन्धी दुर्घटना की आशंका हो सकती है। ऎसी दुर्घटना पर अंकुश लगाने के लिए हर समय 24 घण्टे अग्निशमन यंत्रों को मय समुचित स्टाफ के हर स्थिति में तैयार रखें।

किसी भी तरह की सम्भावित दुर्घटना से निपटने के लिए अस्पताल प्रशासन को मुस्तैद रहना होगा। पर्याप्त मात्रा में स्टाफ, दवाईयां, रोगी वाहन तथा आपातकालीन वार्ड आदि की भी उपलब्धता रहे। इस अवधि के लिए चिकित्सा टीमें चिकित्सा व दवा वाहन के साथ अस्पताल में तैयार रहेंगें। किसी भी तरह की संभावित विकट परिस्थिति से निपटने के लिए चिकित्सकों को एलर्ट करते हुए दवाइयों आदि की समुचित व्यवस्था रखें।

उन्होंने कहा कि दीपावली पर्व पर नियमित जलापूर्ति रखना आवश्यक है। जलापूर्ति को लेकर अनावश्यक रूप से कोई असन्तोष नहीं होना चाहिए। शहरी एवं ग्रामणी क्षेत्रों में दीपावली त्यौहार के अवसर पर नियमित रूप से जलापूर्ति करने की व्यवस्था करेेें। पाईप लाईन के रख-रखाव की भी समुचित कार्यवाही एवं व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए कि सुरक्षा, कानून, शान्ति एवं सौहार्द बनाये रखने के लिए असामाजिक तत्वों तथा संवेदनशील स्थानों, भीड-भाड वाले क्षेत्रों विशेष निगरानी रखे। वृत्ताधिकारी तथा थानाधिकारी समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। पुलिस विभाग यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबन्द रखें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ