अजमेर (अजमेर मुस्कान) एच के एच विद्यालय का ’बीसवाँ वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह’ बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया। इसी के साथ मनमोहक नृत्य द्वारा बालिकाओं ने मां सरस्वती की आराधना की। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन मोतीलाल ठाकुर, अध्यक्ष अजय ठाकुर, निदेशिका किरण ठाकुर, प्राचार्या मधु गोयल, प्रधानाध्यापिका रीना करना गणमान्य व्यक्ति एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
विद्यालय निदेशिका किरण ठाकुर ने विद्यालय में गत सत्र में संपन्न हुई समस्त गतिविधियों एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यालय दिन-प्रतिदिन नये-नये कीर्तिमान स्थापित करते हुए बदलते परिवेश के अनुसार छात्र-छात्राओं को आधुनिक तरीके से शिक्षित कर रहा है, जिससे छात्र-छात्राएं नई सोच के साथ कर्मक्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। इसी क्रम में खुशी चौधरी कक्षा 11-कला वर्ग ने शैक्षणिक गतिविधियों, तनिष्का कुमावत कक्षा 11-कला वर्ग ने सह-शैक्षणिक गतिविधियों एवं हर्षित आडवानी कक्षा-12 विज्ञान वर्ग ने खेलकूद के क्षेत्र में प्राप्त उपलब्धियों से अवगत करवाया।
इस अवसर पर गत सत्र में वार्षिक परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं तथा विभिन्न शैक्षणिक, सह-शैक्षणिक गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन एवं कर्तव्यनिष्ठता से कार्य करने के लिए विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारीगणों को पुरस्कृत एवं सम्मानित करते हुए मुख्य अतिथि जी ने अपने संबोधन में कार्यक्रम की थीम फेन्टेसी वर्ल्ड व कुरूक्षेत्र की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि गीता के उपदेश को जीवन में अपनाकर व्यक्तिगत ही नहीं समाज व राष्ट्र की समस्याओं का समाधान संभव हो सकता है। वर्तमान में इसकी महत्ती अवाश्यकता है।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें👇
विशिष्ट पुरस्कारों की श्रेणी में लवीना तुन्दवाल कक्षा-11 वाणिज्य संकाय को स्वर्गीय रतन लाल ठाकुर मेमोरियल ट्रॉफी “राइजिंग स्टार ऑफ एच के एच“, पलक बाकलीवाल कक्षा-12 कला संकाय को “ऑल राउंड बेस्ट स्टूडेंट माध्यमिक स्तर“ तथा वान्या प्रजापति कक्षा-5ब ऑल राउंड बेस्ट स्टूडेंट प्राथमिक स्तर के लिए स्वर्गीय आर.एस. शर्मा मेमोरियल ट्रॉफी प्रदान की गई।
गत सत्र कक्षा 10 में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के लिए यमन जांगिड़ और कक्षा-12 में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के लिए हर्षिता रामचन्दानी को स्वर्गीय मास्टर पार्थ अग्रवाल मेमोरियल ट्रॉफी प्रदान की गई। दिव्या शर्मा व नवीन कुमावत कक्षा-12 विज्ञान संकाय तथा आदित्य इंदौरा कक्षा-10 को जिला स्तरीय प्रादर्श प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने व राज्य स्तर प्रतियोगिता में चयनित होने के लिए सम्मानित किया गया। प्रद्युत्त कर्मचन्दानी कक्षा-11 विज्ञान संकाय को ’विद्यालय प्रदर्शनी’ में सर्वश्रेष्ठ मॉडल हेतु सम्मानित किया गया। लक्ष्य बजाड़ कक्षा-11 विज्ञान को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी जिला स्तर रनर अप व राज्य स्तर के लिए चयनित तथा मयंक राव कक्षा-11 विज्ञान संकाय को वार्षिकोत्सव में सर्वश्रेष्ठ कलात्मक प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
सर्वश्रेष्ठ हाउस मास्टर संजीव प्रधान (विवेकानन्द हाउस), कोऑर्डिनेटर करूणा कौशिक और कप्तान कुसुम सोलंकी, सर्वश्रेष्ठ अध्यापक प्राथमिक स्तर पर शालिनी शर्मा, माध्यमिक स्तर पर हर्षदा चौहान, डेडीकेटेड स्टाफ उषा रानी और बेस्ट एंस्लरी स्टाफ दातार सिंह को प्रमाण-पत्र व स्मृति-चिह्न से सम्मानित किया गया।
विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं की ऑर्केस्ट्रा टीम ने हारमोनियम, ढोलक, तबला ड्रम, वायलिन, गिटार व बांसुरी आदि वाद्य यंत्रों से सुमधुर सुर- लहरियाँ बिखेर कर समा बाँध दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा नर्सरी व एल.के.जी. के नन्हें-मुन्नों ने वेलकम डांस तथा कक्षा एच.के.जी. व प्रथम के बच्चों ने एनिमल डांस के द्वारा दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
प्रवृति प्रभारी ज्योति गोयल और नृत्य शिक्षक वीरेंद्र सिंह चौहान के निर्देशन और समस्त शाला परिवार के सहयोग से प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों ने ’फेन्टेसी वर्ल्ड’ की प्रस्तुति के द्वारा दादा-दादी व नाना-नानी की कहानियों के महत्व को प्रदर्शित किया तथा संदेश दिया कि कहानियाँ बच्चों की कल्पना शक्ति को बढ़ाती है। उनका मानसिक, नैतिक और सांस्कृतिक विकास करती है। माध्यमिक कक्षा के विद्यार्थियों ने ’कुरूक्षेत्र’ के माध्यम से गीता के उपदेश की वर्तमान संदर्भ में सार्थकता व्यक्त करते हुए मन के विकारों पर नियंत्रण और आत्मांकलन द्वारा सकारात्मक सोच विकसित करने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के अंत में भगवान झूलेलाल की आराधना में “दमा दम मस्त कलंदर “नृत्य प्रस्तुत करके बालिकाओं ने वातावरण को भक्तिमय कर दिया।
मंच का संचालन हर्षित गुलाटी कक्षा-12 कला वर्ग और प्रियांशी राठौड़ कक्षा-10 द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का संयोजन प्रधानाध्यापिका रीना करना एवं प्रवृति प्रभारी ज्योति गोयल द्वारा किया गया।
विद्यालय प्राचार्या मधु गोयल ने समस्त अतिथियों अभिभावकों, विद्यार्थियों एवं विद्यालय परिवार के समस्त सदस्यों को कार्यक्रम की सफलता पर धन्यवाद प्रेषित किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया।
0 टिप्पणियाँ