Ticker

6/recent/ticker-posts

दांदूराम साहब का वार्षिकोत्स : जतोई दरबार में माता की चौकी सजी

दांदूराम साहब का वार्षिकोत्स : जतोई दरबार में माता की चौकी सजी

धूमधाम से मनाया जा रहा है स्वामी दांदूराम साहिब जी का 65 वाँ वार्षिक उत्सव

दांदूराम साहब का वार्षिकोत्स : जतोई दरबार में माता की चौकी सजी

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
नगीना बाग स्थित स्वामी दांदूराम साहिब स्वामी होतुराम साहिब दरबार मे पूजनीय स्वामी सन्त बाबा दांदूराम साहिब का तीन दिवसीय 65 वां वर्सी महोत्सव धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है । 

माता की चौकी का वीडियो यहां देखें 👇


दरबार के मुख्य सेवादार भाई फ़तनदास ने बताया कि वार्षिक उत्सव का आरम्भ बुधवार 9 अक्टूबर को नितनियम के बाद प्रातः 10:00 बजे श्री अखण्ड पाठ साहिब का आरम्भ,भजन व कीर्तन कर किया गया व शाम 6 बजे बहिराणा साहिब का आयोजन हुआ। गुरुवार 10 अक्टूबर को सुबह नितनियम,शब्द कीर्तन, दोपहर को ब्रह्म भोज, कन्या भोज करवाया गया व शाम को विश्व विख्यात मुम्बई के संजू भगत एन्ड पार्टी द्वारा 6 बजे माता की चोकी का आयोजन हुआ। जिसमें संजू भगत द्वारा माता की महिमा के भजन मॉ मुरादे पूरी कर दे, हलवा बाटूंगी... शेर पर सवार होकर आ जा शेरावाली...चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है...भजन गाकर माता के भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शुक्रवार 11 अक्टूबर को नितनियम के बाद सुबह 10 बजे श्री अखण्ड पाठ साहिब का भोग शब्द-कीर्तन व अरदास के साथ वार्षिकोत्सव का समापन होगा। नानक गजवानी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर 1 बजे से आम भण्डारे का आयोजन भी किया गया है। इस वार्षिक महोत्सव में स्थानीय सेवाधारियों के साथ-साथ देश- विदेश  के सेवाधारी भी आकर धर्म लाभ प्राप्त कर रहे है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ