अजमेर (अजमेर मुस्कान)। विश्व पशु कल्याण दिवस के अवसर पर सीता गौशाला पहाड़गंज में पशुपालक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक (क्षेत्र) डॉ. अजय अरोडा़, संयुक्त निदेशक डॉ. सुनील घीया, उपनिदेशक डॉ. दीपक गुप्ता, डॉ. भोपेन्द्र कटारिया, पहाडगंज पशु चिकित्सालय की प्रभारी डॉ. कविता चौहान एवं क्षेत्र के पशुपालकों ने भाग लिया। डॉ. अजय अरोड़ा ने पशुओं के लिए साफ सफाई का महत्व बताया। डॉ. सुनील घीया ने पशुओं में समय पर टीकाकरण व संतुलित आहार के बारे में बताया। उपनिदेशक बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय डॉ. दीपक गुप्ता ने पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान के महत्व पर प्रकाश डाला। पशुओं को गुड व चारा खिलाया गया।
0 टिप्पणियाँ