अजमेर (अजमेर मुस्कान)। पशुपालन विभाग द्वारा मोबाईल वेटरीनरी यूनिट कॉल सेन्टर 1962 द्वारा रोगी पशुओं का ईलाज अब उनके घर पर किया जाएगा। पशुपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग मंत्री जोराराम कुमावत ने मोबाईल वेटरीनरी यूनिट कॉल सेन्टर 1962 का लोकार्पण बुधवार 9 अक्टूबर को आरएसएलएमटीआई, आगरा रोड जयपुर में बजे किया गया। यहां राज्यस्तरीय कॉल सेन्टर संचालित किया गया है। प्रदेश की समस्त मोबाईल वेटरीनरी यूनिट्स का संचालन शिविर आयोजन के स्थान पर हैल्प लाईन नम्बर 1962 पर प्राप्त पशुपालकों की कॉल्स के अनुसार उनके घर पर पशु चिकित्सा सेवा प्रदान करने की जाएगी।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सुनिल घीया ने बताया कि पशुपालक द्वारा अपने पशु के रोगी होने पर कॉल सेन्टर के हैल्पलाईन नम्बर 1962 पर सूचना दर्ज करानी होगी। सूचना का एक मैसेज पशुपालक के फोन पर तथा एक मैसेज संबंधित ग्राम से मैप्ड मोबाईल वेटरीनरी यूनिट के पशु चिकित्सक के फोन पर जाएगा। इसके साथ ही विवरण पशु चिकित्सक के फोन पर उपलब्ध अपोईन्टमेंट बुक करते हुए रोगी पशु के स्थान पर जाएगा। पशुपालक सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। मोबाईल यूनिट में पशु चिकित्सक व पशुधन सहायक द्वारा रोगी पशु को सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएगी।
0 टिप्पणियाँ