Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : देहली गेट बाजार में एक ही सबसे पुराना शौचालय पर सफाई नहीं

अजमेर : देहली गेट बाजार में एक ही सबसे पुराना शौचालय पर सफाई नहीं
देहलीं गेट स्थित सबसे पुराना शौचालय

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
एक ओर सरकार ने जहां साफ-सफाई के लिए अभियान छेड़ा हुआ है। वहीं नगर निगम द्वारा दिल्ली गेट पर स्थित सबसे पुराने शौचालय की सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं देने से लोगों को परेशानी हो रही हैं। सफाई की स्थिति यह है की बाजार में बने शौचालय की सफाई हुए काफी दिन हो गए है। ऐसे में यहां का आलम यह है कि बदबू और गंदगी के कारण शौचालय में घुसना मुश्किल हो गया है। देहली गेट बाजार में एक ही सबसे पुराना शौचालय है। शौचालय मे गंदगी निराकरण के कोई उपाय नहीं करने से शौचालय में गंदगी के ढेर लग गए और बाजार में बदबू और मच्छर हो रहे हैं। इस बारे में प्रशासन को कई बार अवगत भी कराया जा चुका है।

https://youtu.be/ECz1xbG2mOU?si=Eu0J_rp6_hyHBLC1
दुकानदारों का कहना है कि देहली गेट के अंदर गली में बने हुए सबसे पुराने शौचालय को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आधा क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। देहली गेट पर यही एक शौचालय है जो अंदर जाकर गली में है। इस शौचालय का व्यापारियों सहित आमजन लोग उपयोग करते हैं। शौचालय को क्षतिग्रस्त होंने और साफ सफाई नहीं होने के कारण व्यापारियों और आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता। दुकानदारों द्वारा इस बारे में नगर निगम को कई बार अवगत भी कराया जा चुका है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ