अजमेर (अजमेर मुस्कान)। आदर्शनगर के मध्य कि.मी. 2/3-4 पर स्थित समपार फाटक संख्या 1 स्पेशल पर मशीन दवारा पैकिंग का कार्य किया जाना है। जिस कारण से जोन्सगंज एवं कैरिज वर्कशॉप के पास स्थित इस समपार फाटक जिसे जोंसगंज फाटक के नाम से भी जाना जाता है को 10 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक रोड यातायात के लिए बन्द रखा जाएगा । इस दौरान आमजन आने जाने हेतु वैकल्पिक मार्ग नारीशाला मार्ग का उपयोग करें।
0 टिप्पणियाँ