Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : इन्द्रा कॉलोनी मैं बनेगा सामुदायिक शौचालय, निर्माण का शुभारंभ

अजमेर :  इन्द्रा कॉलोनी मैं बनेगा सामुदायिक शौचालय, निर्माण का शुभारंभ

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के प्रयासों से इन्द्रा कॉलोनी वासियों को सामुदायिक शौचालय की सुविधा मिली। नगर निगम के वार्ड संख्या 72 की इंद्रा कॉलोनी में 5 लाख की लागत से बनने वाले सार्वजनिक शौचालय के निर्माण का शुभारम्भ शनिवार को किया गया। इन्द्रा कॉलोनी निवासियों की लम्बे समय से सार्वजनिक शौचालय बनाने की मांग थी। विधानसभा चुनाव के समय इसकी आवश्यकता के बारे में चर्चा की गई थी। अब उनकी मांग विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के प्रयासों से पूर्ण हो रही है। शीघ्र ही इसका निर्माण पूर्ण होने पर क्षेत्र वासियों को सुविधा मिलेगी। इसके उपयोग से स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का सपना साकार होगा। स्थानीय व्यक्तियों की जीवन स्तर में बदलाव आएगा।

इस अवसर पर महेंद्र जादम, सतीश बंसल, राजेश शर्मा, रचित कच्छावा, रमेश सेन, गुलाब सिंह, लाल सिंह, गोपाल शर्मा, महेंद्र सिंह, लोकेंद्र सिंह, अनिल पारीक, दरियाव सिंह, भगवान सिंह, शक्ति सिंह कच्छावा, अजय नरूका एवं विजेंद्र सोढा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ