Ticker

6/recent/ticker-posts

अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर ने किया अन्नपूर्णा रसोई व अस्पताल का निरीक्षण

अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर ने किया अन्नपूर्णा रसोई व अस्पताल का निरीक्षण

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने सोमवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अजयनगर एवं अन्नपूर्णा रसोई घूघरा घाटी का निरीक्षण किया। अन्नपूर्णा रसेाई में स्टाफ दस्ताने पहने हुए नहीं था। उन्हें सफाई रखने व दस्ताने पहनने के निर्देश दिए गए।

दीपावली के त्यौहार पर मिठाई, सूखे मेवे, बेकरी उत्पाद इत्यादि के साथ डिब्बा तौलने, कम माप-तौल एवं पैकेजिंग नियमों में तय मापदंडों के अनुसार बिक्री न करने इत्यादि कृत्यों की रोकथाम के लिए विभाग द्वारा सोमवार को किशनगढ़ में संयुक्त जांच दल द्वारा निरीक्षण किए गए। निरीक्षण दल में प्रवर्तन अधिकारी नीरज जैन, विधिक माप अधिकारी भावना दयाल एवं प्रवर्तन निरीक्षक श्री महेन्द्र कुमार यादव शामिल रहे।  कन्जयूमर केयर अभियान के जांच दल द्वारा कोटा

अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने सोमवार को अजय नगर में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार की व्यवस्थाओं, दवा, जांच किट एवं अन्य व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने चिकित्सक व स्टाफ की उपस्थिति भी ली। चिकित्सक ट्रेनिंग में गए हुए थे, शेष स्टाफ उपस्थित मिला। श्री राठौड़ ने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य केन्द्र में मौसमी बीमारियों के रोकथाम के पुख्ता इंतजाम हो। डेंगू व अन्य बीमारियों से बचाव के लिए आमजन को जागरूक किया जाए।

इसके पश्चात राठौड़ ने घूघरा घाटी स्थित अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण किया। यहां भोजन की गुणवता, उपस्थिति एवं सफाई आदि जांची गई। व्यवस्थाएं संतोषाजनक थी। स्टाफ एप्रेन, टोपी व दस्ताने पहने हुए नहीं था। उन्हें निर्देश दिए गए कि दस्ताने व आवश्यक किट हमेशा पहन कर रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ