अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने सोमवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अजयनगर एवं अन्नपूर्णा रसोई घूघरा घाटी का निरीक्षण किया। अन्नपूर्णा रसेाई में स्टाफ दस्ताने पहने हुए नहीं था। उन्हें सफाई रखने व दस्ताने पहनने के निर्देश दिए गए।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने सोमवार को अजय नगर में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार की व्यवस्थाओं, दवा, जांच किट एवं अन्य व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने चिकित्सक व स्टाफ की उपस्थिति भी ली। चिकित्सक ट्रेनिंग में गए हुए थे, शेष स्टाफ उपस्थित मिला। श्री राठौड़ ने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य केन्द्र में मौसमी बीमारियों के रोकथाम के पुख्ता इंतजाम हो। डेंगू व अन्य बीमारियों से बचाव के लिए आमजन को जागरूक किया जाए।
इसके पश्चात राठौड़ ने घूघरा घाटी स्थित अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण किया। यहां भोजन की गुणवता, उपस्थिति एवं सफाई आदि जांची गई। व्यवस्थाएं संतोषाजनक थी। स्टाफ एप्रेन, टोपी व दस्ताने पहने हुए नहीं था। उन्हें निर्देश दिए गए कि दस्ताने व आवश्यक किट हमेशा पहन कर रहें।
0 टिप्पणियाँ