अजमेर (अजमेर मुस्कान) । आबकारी विभाग के द्वारा शुष्क दिवस के अवसर पर शराब की बिक्री रोकने के लिए चलाए गए विशेष अभियान एवं शुष्क दिवस की पालना सुनिश्चित करने के लिए कार्यवाही की गई। आबकारी विभाग के अतिरिक्त आयुक्त राधेश्याम डेलू तथा जिला आबकारी अधिकारी महावीर सिंह के निर्देशन में गठित दल द्वारा कार्यवाही को अंजाम दिया गया। संयुक्त रेड के दौरान दुष्यंत सिंह राठौड़ आबकारी निरीक्षक ग्रामीण एवं सुरेन्द्र सिंह जोधा प्रहराधिकारी अजमेर ग्रामीण की टीम ने अर्जुनपुरा जागीर (पड़त दुकान क्षेत्र) एवं ढीमड़ा बेरा भांवता में रेड करके अवैध शराब एवं हथकढ़ शराब बरामद की। मौके से 2 कार्टून में 76 पव्वे सादा देशी मदिरा एवं 70 बोतल हथकढ़ शराब पकड़ी गई। संबंधित के विरुद्ध आबकारी
0 टिप्पणियाँ