Ticker

6/recent/ticker-posts

संत कंवर राम का 84वां तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव शुरू

संत कंवर राम का 84वां तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव आरंभ

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
संत कवंर राम मंडल के अध्यक्ष नरेन शाहनी भगत ने बताया कि मगंलवार शाम 7:30 बजें निर्मल धाम के स्वामी आत्मदास उदासीन द्वारा झण्डारोहण कर आरम्म किया गया, झण्डारोहण के पश्चात अशोक सोनी एण्ड पार्टी द्वारा आरती की गई। 

वीडियो के लिए यहां क्लिक करें👇


संत कंवर राम मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा प्रसाद वितरण किया गया। कार्यकम संत कंवर राम विधालय के विधार्थियों द्वारा मनमोहक सांस्कतिक कार्यकम में गणेश वंदना, बाल गणेश, राधा कृष्ण, नमो नमो शंकरा, केसरी के लाल, होजमालो, घूमर, डांडिया व तांडव प्रस्तुत किया गया। देश-विदेश के विख्यात मुम्बई के संजय भगत एण्ड पार्टी द्वारा सांई कंवर राम साहिब के भजन कोसा कुहर खरीं हल्यो.... नाले अलख जे बेड़ो ताड़ मुहिंजो..... मुहिंजो सांई कंवर राम ....आदि भजन पेश किये गये। इस बीच हाथ-प्रसादी (भोजन) की व्यवस्था की गई। वर्सी महोत्सव के तीनों दिन हाथ-प्रसादी (भोजन) की व्यवस्था की गई है। 

बुधवार को सायं 7:30 बजे आरती पश्चात मुम्बई के संजय भगत एण्ड पाटी व कोटा के लखभीचन्द कव्वाल एण्ड पार्टी द्वारा कार्यकम पेश किया जायेगा व गुरूवार दोपहर 1 बजें से संत कंवर राम धर्मशाला, पड़ाव में आम भण्डारा किया जायेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ