Ticker

6/recent/ticker-posts

संत कंवरराम का 84वां वार्षिकोत्सव मंगलवार से

वर्सी उत्सव का आरंभ  शुरू में संत कंवरराम धर्मशाला में हर साल वर्सी की जाती थी, फिर समाज के उत्साह को देखते हुए मोइनिया इस्लाम स्कूल में होती थी, अब हर साल आशा गंज स्थित संत कंवरराम विद्यालय में आयोजित की जाती है। हर साल वर्सी महोत्सव में स्थानीय लोगो के अलावा देश विदेश के लोग भी भाग लेते हैं। जिनके रहने की व्यवस्था पड़ाव स्थित संत कंवरराम धर्मशाला में की जाती हैं।

संत कंवरराम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, आशा गंज में धूमधाम से मनाया जायेगा

अजमेर (अजमेर मुस्कान) अमर शहीद सन्त कंवरराम साहिब का 84वां तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव आशा गंज स्थित संत कंवरराम स्कूल परिसर में मंगलवार 22 से 24 अक्टूबर तक धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया जायेगा।

संत कंवरराम मंडल के अध्यक्ष भगत नरेन शाहनी ने बताया कि वार्षिक वर्सी महोत्सव का आरम्भ 22 अक्टूबर मंगलवार शाम 7:30 बजे संत कंवरराम स्कूल आशा गंज में निर्मल धाम के स्वामी आत्मदास द्वारा झंडारोहण कर किया जायेगा। 24 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे संत कंवरराम धर्मशाला, पड़ाव में आम भण्डारे का आयोजन भी किया गया है। नानक गजवानी ने बताया कि वार्षिकोत्सव का समापन 25 अक्टूबर सुबह 7 बजे पल्लव पहनकर किया जायेगा। तीनो दिन 22,23 व 24 अक्टूबर की रात्रि को संत कंवरराम विद्यालय, आशा गंज मेंहाथ प्रसादी की व्यवस्था भी की गई है।

वर्सी महोत्सव में मंजुश्री तेजवानी, नागपुर, संजय भगत एण्ड पार्टी, मुंबई, लख्मीचंद कव्वाल एण्ड पार्टी, कोटा, अशोक सोनी एण्ड पार्टी, अजमेर, घनश्याम भगत एण्ड पार्टी, अजमेर व संत कंवरराम विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।

संत कंवरराम मण्डल की स्थापना

संत कंवरराम मंडल की स्थापना सन 1952 में स्व.नत्थूलाल शाहनी, कीमतराय, थांवरदास आहूजा व अन्य द्वारा मिलकर की गई थी। सर्वप्रथम प्लाजा रोड पर संत कंवरराम प्याऊ बनवाया गया फिर संत कंवरराम धर्मशाला, पड़ाव, संत कंवरराम प्याऊ, कवण्ड्सपुरा व आशा गंज में संत कंवरराम विद्यालय की स्थापना की गई।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में भगत नरेन शाहनी, हरिकिशन टेकचंदानी, जयकिशन लख्यानी, नानक गजवानी, सांवरदास, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, दिलीप बुलचंदानी, थांवरदास, प्रकाश जेठरा व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ