Ticker

6/recent/ticker-posts

निशुल्क नाक कान गला रोग जांच शिविर का हुआ आयोजन

जतोई दरबार मे 112 मरीज़ हुऐ लाभांवित

जतोई दरबार मे 112 मरीज़ हुऐ लाभांवित

जतोई दरबार मे 112 मरीज़ हुऐ लाभांवित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
नगीना बाग स्थित स्वामी दांदूराम साहिब दरबार ट्रस्ट मे स्व.आशा व स्व.उत्तमचंद गोपलानी के सहयोग से शनिवार 19 अक्टूबर को सहाय हॉस्पिटल जयपुर, जीव कल्याण सेवा समिति व सिदम नाक, कान, गला हॉस्पिटल के सयुक्त तत्त्वाधान में निःशुल्क नेत्र, नाक, कान,गला व सिर,मुख,गला केंसर का शिविर लगाया गया। दरबार के मुख्य सेवादार फ़तनदास जी ने बताया कि शिविर का आरम्भ सुबह 9 बजे सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी सुरेश सिन्धी,डॉ. वर्षा, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी व शिविर में पधारे डॉक्टरों द्वारा जोत जगाकर किया गया।शिविर में 112 मरीजों की जांच की गई।

नानक गजवानी ने कहा कि  इस शिविर में  जयपुर के डॉ.सहाय व सहयोगी टीम, डॉ.ऋषभ जैन, डॉ.सार्थक माथुर, डॉ. पिंकी माथुर व डॉ.ऐश्वर्या हर्ष ने भाग लिया।शिविर के समापन पर दरबार के भाई फ़तनदास, हर्षल-राहुल थावरानी द्वारा शिविर में आये हुऐ समस्त डॉक्टरों को दरबार की पखर ओढ़ाकर आश्रीवाद देकर सम्मानित किया गया। इस शिविर में अनिल सबनानी, तुलसी रामचंदानी, राजेश खटवानी, मुकेश, राजकुमार केसवानी व अन्य सेवाधारियों ने अपनी सेवाएं प्रदान की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ