Ticker

6/recent/ticker-posts

राजकीय बाल सम्प्रेषण का किया निरीक्षण

राजकीय बाल सम्प्रेषण का किया निरीक्षण

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव महेन्द्र कुमार ढ़ाबी द्वारा बाल सम्प्रेषण गृह का निरीक्षण किया गया। सचिव द्वारा मूलभूत सुविधाओं से लेकर गृहों के संचालन का जायजा लिया गया। सम्प्रेषण गृह में डाइट चार्ट एवं बच्चों को नाश्ते, लंच एवं डिनर के लिए भोजन चार्ट की व्यवस्था है। बच्चों के लिए रोजमर्रा की आवश्यकताओं की सभी वस्तुएं मौजूद थी। गर्मी से बचाव के लिए गृह में डेजर्ट कूलर की व्यवस्था है। सदन में परिसर, रसोईघर, शौचालय, स्नानागार में साफ-सफाई की व्यवस्था उचित है। सम्प्रेषण गृह में साप्ताहिक रूप से चिकित्सक विजिट होती है। साथ ही सम्प्रेषण गृह में काउंसलिंग के लिए परामर्शदाता भी उपस्थित है। सम्प्रेषण गृह में बालकों को कौशल विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत पेंटिंग (चित्रकारी) सिखाई जा रही है। सचिव द्वारा गृह में खाद्य वस्तु एवं जल भंडारण की व्यवस्था के निर्देश दिए गए एवं विधि से संघर्षरत बालक, सरंक्षित बालक  एवं 6 माह में पुर्नवासित बालकों के विवरण की जांच की। गृह में बालकों को कौशल प्रशिक्षण भी दिया जाता है। वर्तमान में सम्प्रेषण गृह में कुल 37 बालक आवासरत है। निरीक्षण के दौरान बाल सम्प्रेषण गृह के अधीक्षक अभिषेक गुजराती जी भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ