अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अजमेर नगर निगम के तत्वाधान में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम मंगलवार को आयोजित होगा। नगर निगम के अनुसार सुबह 7.30 बजे मदार गेट पर श्रमदान एवं स्वच्छता शपथ होगी। सुबह 9 बजे से जवाहर रंगमंच पर राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम का वर्चुअल शुभारम्भ होगा। अजमेर में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, विशिष्ट अतिथि केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी, जल संसाधान मंत्री सुरेश सिंह रावत, धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्निति प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत, देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा, विधायक अनिता भदेल व महापौर बृजलता हाड़ा रहेंगे।
0 टिप्पणियाँ