Ticker

6/recent/ticker-posts

सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता ही सेवा अभियान में जुटे युवा

सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता ही सेवा अभियान में जुटे युवा

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के माय भारत विभाग की ओर से अजमेर जिले में 'स्वच्छता ही सेवा-स्वभाव स्वच्छ्ता, संस्कार स्वच्छ्ता' कार्यक्रम चलाया जा रहा है। 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चल रहे इस अभियान के तहत जिले में माय भारत विभाग की ओर से संचालित 10 युवा मंडलों के लगभग 500 युवा स्वयंसेवक राजकीय विद्यालयों, धार्मिक स्थलों, प्राचीन महत्व के स्थान, ऐतिहासिक धरोहर, परंपरागत जल स्रोतों सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं। 

माय भारत के लोगो वाली टी- शर्ट और कैप पहनकर जब युवाओं की टोली गांवों में निकलती है, तो आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता और सामाजिक समरसता का भाव जागृत होते देखा जा सकता है। इस पहल को ग्रामीण मुक्त कंठ से सराहा भी रहे हैं। अभियान में शामिल सभी युवा अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ राष्ट्रीय महत्व के इस अभियान में हिस्सा ले रहे हैं। 

सोमवार को इस कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय अजमेर परिसर में स्वच्छ भारत विषय पर नारा लेखन प्रतियोगिता और स्वच्छता शपथ ली गई । घूघरा के महाराणा प्रताप युवा मंडल के अध्यक्ष श्री मयंक सिंह नेगी ने बताया कि अभियान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। खुद लोग आगे आकर स्वच्छता के कार्यों में हिस्सा ले रहे हैं। युवा मंडल के सदस्य लोकेंद्र सिसोदिया, अनमोल कुमावत, हितेश प्रजापति, लक्ष्य चौहान सोशल मीडिया पर रील्स, इंस्टाग्राम पोस्ट, ब्लॉग आदि के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दे रहे है । 

सामाजिक जिम्मेदारी निभाने में आगे युवा

अजमेर जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र जयेश मीना ने बताया कि युवा मंडल बिना किसी मानदेय के स्वतः स्फूर्त भाव से काम कर रहे हैं। इनमें से ज्यादातर युवा अपने करियर की व्यस्तता से समय निकालकर ग्राम विकास के लिए काम कर रहे हैं। स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय हो, तो यह मुहिम और कारगर हो सकती है। 

ये युवा मंडल अभियान में शामिल- 

महाराणा प्रताप युवा मंडल घूघरा, नेहरू युवा मंडल कसाना, आज़ाद युवा मंडल चकवा, विवेकानंद युवा मंडल हिंगोनिया, बालाजी नवयुवक मंडल सोमपुरा, देव नारायण युवा मंडल हरपुरा, भगत सिंह युवा मंडल स्यार, श्री कृष्णा युवा मंडल लमाना, युवा शक्ति संगठन किशनगढ़ ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ