Ticker

6/recent/ticker-posts

महिला आईटीआई अजमेर में 27 सितंबर को

महिला आईटीआई अजमेर में 27 सितंबर को

विविध कंपनियों द्वारा वृहद कैंपस ड्राइव

महिला आईटीआई अजमेर में 27 सितंबर को

प्रारंभ है प्रवेश प्रक्रिया

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। माखुपुरा स्थित महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में क्वेस्ट एलाइंस के संयुक्त तत्वाधान में 27 सितंबर को प्रातः 10 बजे से वृहद कैंपस ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। फैशन, ब्यूटी पार्लर, बैंक ऑफिस, फ्रंट ऑफिस, कम्यूटर ऑपरेटर, इंटीरियर डिजाइनर, इलेक्ट्रॉनिक व आईटी एवं विविध इंजीनियरिंग फील्ड की रिक्तियों के लिए स्थानीय एवं बाहर के प्रतिष्ठान इस ड्राइव में हिस्सा लेंगे।

संस्थान के सहायक निदेशक शैलेन्द्र माथुर ने बताया कि इस संस्थान में कौशल प्रशिक्षण के तहत एवं उपरांत संस्थान स्तर पर महिलाओं को रोजगार के विविध अवसर प्रदान कराए जाते है। उन्होंने जिले की समस्त आईटीआई से उत्तीर्ण महिला अभ्यर्थियों का आव्हान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर लाभान्वित होवें। वर्तमान में संस्थान में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ है। इच्छुक महिला 26 सितंबर तक आवेदन कर सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ