Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : विज्ञान नगर फाटक दो दिन आंशिक रूप से बंद रहेगा

विज्ञान नगर फाटक दो दिन आंशिक रूप से बंद रहेगा

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
आदर्शनगर यार्ड में स्थित समपार सख्या-03/स्पेशल "विज्ञाननगर फाटक" को 16 एवं 17 सितंबर को दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक बन्द रखा जाएगा।

अजमेर -आदर्शनगर लाईन पर  स्थित समपार संख्या 03/स्पेशल पर टी- 28 मशीन द्वारा रेल डालने का कार्य किया जाना है। जिस कारण इस समपार फाटक  को 16 एवं 17 सितंबर को दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक बन्द रखा जाएगा ।

इस दौरान आमजन आने जाने हेतु वैकल्पिक मार्ग जोंसगंज फाटक या अन्य मार्ग का उपयोग कर सकेंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ