अजमेर (अजमेर मुस्कान) । लॉयनेस क्लब की पूर्व मल्टिपल कॉउन्सिल चैयरमैन स्व. ललिता दवे की पुण्यतिथि पर सामाजिक सरोकार के तहत विभिन्न क्लब्स द्वारा शनिवार को विभिन्न आयोजन किये जायेंगे ।
महिला सशक्तिकरण की प्रान्तीय सभापति लायन आभा गांधी ने बताया कि लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा झलकारी बाई स्मारक स्थित कांजी हाउस में सुबह 9.30 बजे एक ट्राली हरा चारा गायो को डाला जाएगा । लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा सुबह10.30 बजे महावीर सर्किल गंज स्थित कबूतरशाला में 51 किलो ज्वार कबूतरों के लिए डलवाई जाएगी । लायंस क्लब अजमेर वेस्ट द्वारा जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में मरीजों एवम् उनके परिजनों के लिए 101भोजन थाली उपलब्ध कराई जाएगी । लायंस क्लब अजमेर सिटी द्वारा शाम 5.30 बजे लोहागल रोड स्थित अपना घर मे रहवासियों को मिष्ठान युक्त सात्विक भोजन कराया जाएगा । सभी आयोजनो में पूर्व प्रान्तपाल लायन ओ एल दवे उपस्थित रहेंगे ।
0 टिप्पणियाँ