Ticker

6/recent/ticker-posts

दो दिवसीय नाट्य समारोह 10 को, सूचना केंद्र सभागार में होगा आयोजन

दो दिवसीय नाट्य समारोह 10 को, सूचना केंद्र सभागार में होगा आयोजन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
आप-हम एवं सपना संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाला 20वां एबीइएन फेस्टिवल 20 वां अजयमेरु बाल एकांकी नाट्य समारोह अब दो दिवसीय होगा। 9 और 10 सितंबर को सूचना केंद्र की सभागार में अजमेर के 16 विद्यालय भाग लेंगे।

संस्था के अध्यक्ष विष्णु अवतार भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व घोषित एक दिवसीय कार्यक्रम में बढ़ती हुई स्कूलों की संख्या के मध्य नजर इस आयोजन को दो दिवसीय आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। समारोह 9 और 10 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। समारोह के दूसरे दिन 10 सितंबर को आयोजित होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह में विजेताओं को पुरस्कार वितरण करने के साथ-साथ विभिन्न सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।

समारोह के संयोजक नरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि पूर्व में इस समारोह का आयोजन जवाहर रंगमंच पर होता रहा है परंतु इस वर्ष यह सूचना केंद्र के सभागार में आयोजित किया जाएगा। रंगमंच की बढ़ती लोकप्रियता से इस कार्यक्रम में लगातार विद्यालयों की संख्या बढ़ती जा रही है जिससे इसका आयोजन 1 दिन में संभव नहीं है। संस्था की एक आपातकालीन बैठक में विषय पर मंथन करते हुए दो दिवसीय आयोजन करने का निर्णय लिया गया है पूर्व में इसका आयोजन 9 सितंबर को ही किया जाना था।

संस्था सचिव सीमा भार्गव ने बताया कि समारोह के दूसरे दिन नाट्य प्रस्तुति के बाद विभिन्न अवार्ड प्रदान किये जायेगे जिसमें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, अभिनेत्री, निर्देशक, मंच सज्जा, रूप सज्जा व सर्वष्ठ नाटक को स्व. श्रीमती कमला देवी भारद्वाज एवं स्व. श्री जी.आर. भारद्धाज चल वैजयन्ती व द्वितीय नाटक को वरिष्ठ रंगकर्मी लाखन सिंह की और उप चलवैजयंती प्रदान की जायेगी साथ प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में विशेष कार्य करने वाली प्रतिभाओं को अजमेर रत्न की उपाधि से सम्मानित किया जायेगा, एवं रंगमंच के प्रति अपने जीवन को समर्पित करने वाले रंगकर्मी को राजस्थान का सबसे बड़ा भरतमुनि अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। समारोह में आमजन के लिए प्रवेश निःशुल्क रखा गया है समारोह के अंत में आमजन के लिए लक्की ड्रा रखा गया है।  

बैठक में अशोक भारद्वाज, हरीश बेरी, सुभाष खंडेलवाल, विकल्प सिंह, सुचिर भारद्वाज पुनित शर्मा, महिका भार्गव, रौनक सोगानी, धर्मेन्द्र कड़ेला, आशु गुप्ता, राजवीर, डॉ. मोहित चतुर्वेदी, तेज सिंह बहादुर, मृदुल भारद्वाज आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ