Ticker

6/recent/ticker-posts

जिले की है पहचान पढ़ा लिखा हो हर इंसान

जिले की है पहचान पढ़ा लिखा हो हर इंसान

उल्लास नवभारत साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा में बैठे जिले के 9997 लर्नर

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। उल्लास नवभारत साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा में जिले के 9997 लर्नर ने परीक्षा देकर जिले की पहचान पढ़े-लिखे के रूप में स्थापित की। 

जिला साक्षरता एवं सतत् शिक्षा अधिकारी वर्तिका शर्मा ने बताया कि उल्लास-नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता एसेसमेंट टेस्ट का आयोजन किया गया। इसके तहत जिला स्तर एवं प्रत्येक ब्लॉक पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई। सम्पूर्ण जिले में 362 परीक्षा केन्द्रों पर  परीक्षा का आयोजन किया गया। इसके अन्तर्गत टैग लर्नर 10 हजार में से 9 हजार 9 सौ 97 लर्नर ने परीक्षा दी। इसमें 2 हजार 227 पुरूष एवं 7 हजार 770 महिलाऐं शामिल हुई। इस प्रकार परीक्षार्थी 99.97 प्रतिशत रहा। समस्त क्षेत्रों में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, पीईईओ, यूसीईईओए संस्था प्रधानों, ब्लॉक समन्वयक, स्वयंसेवकों द्धारा मॉनिटरिंग की गई। 

उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी परिजनों के साथ परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचे एवं उत्साह उमंग के साथ परीक्षा में भाग लिया। शिक्षा को लेकर समस्त क्षेत्रों में सर्मपण एवं जागृति का भाव देखने को मिला। पूर्व में हुई परीक्षा के प्रमाण पत्रा प्राप्त होने से लर्नर इस बार परीक्षा में बैठने के लिए अधिक उत्साहित रहे। 

उन्होंने बताया कि साक्षरता निदेशालय जयपुर से शिक्षा कार्यक्रम अधिकारी संध्या दुबे को प्रभारी नियुक्त किया गया। उनके द्वारा परीक्षा केन्द्रों का जायजा लिया गया। सहायक परियोजना अधिकारी नोरंग सिंह एवं वरिष्ठ सहायक फूलचन्द्र द्धारा भी समस्त व्यवस्थाओं को देखा गया एवं चयनित परीक्षा केन्द्रों पर निरीक्षण किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ