अंध विद्यालय के दस शिक्षको का सम्मान
अजमेर (अजमेर मुस्कान) । राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा आदर्श नगर स्थित अंध विद्यालय के दस शिक्षको का सम्मान किया गया । जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम संयोजक लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम शिक्षको का सम्मान के अंर्तगत विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षको को माला एवम् ओपरना पहना कर, श्रीफल, स्मृति चिन्ह एवम् प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । इनमे तीन शिक्षक दृष्टिहीन हैं । महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने कहा कि शिक्षक ही समाज में बदलाव लाने की क्षमता रखते हैं । क्योंकि वे छात्रो की छिपी हुई प्रतिभा का उभारते हैं । कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष लायन राजेश बोहरा, सचिव लायन मोहन गुप्ता, कोषाध्यक्ष लायन विनय गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष लायन रमेश लखोटिया, लायन त्रिलोक गोयल, डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी, लायन सरिता ऐरन, प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी, लायन नरेश ऐरन सहित शाला स्टाफ मौजूद था ।
ये हुए सम्मानित
अर्पण चौधरी, गोवर्धन लाल बैरवा, सरिता देवी, अशोक कुमार शर्मा, मोहन बडियार, विनोद तिवारी, हर्ष गर्ग, सुवालाल रैगर, किरण खंडेलवाल
0 टिप्पणियाँ