Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वच्छता ही सेवा अभियान : महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मैं कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

स्वच्छता ही सेवा अभियान : महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मैं कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
माखुपुरा स्थित महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान में भागीदारी के तहत विविध कार्यक्रमों का आयोजन विभाग के संयुक्त निदेशक श्याम बाबू माथुर एवं उपनिदेशक अनिल कुमार शर्मा के आतिथ्य में हुआ। 

स्वच्छता ही सेवा अभियान : महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मैं कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

संस्थान में रंगोली, स्वच्छता कार्यक्रम एवं प्रदर्शनी के माध्यम से महिलाओं को कौशल विकास में भागीदारी एवं महिला उत्पीड़न जागरूकता के तहत अभिप्रेरणा प्रदान की गई। विशेष बात यह रही कि नव प्रवेशित महिलाओं को प्रशिक्षण प्राप्त उद्यमी एवं रोजगारधारी पूर्व प्रशिक्षणार्थियों महिला प्रशिक्षणार्थियों के माध्यम से मार्गदर्शन प्रदान कराया गया। ताकि इनमें स्वरोजगार एवं रोजगार के क्षेत्र में सहभागिता के प्रति जागरूकता प्रेरित हो सके। 

संस्थान की पूर्व प्रशिक्षणार्थी एवं व्यवसायी अमिता शर्मा, मनभर मौर्य, प्रतिक्षा, सुहानी, वर्षा सहित 24 महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए। उन्हें संस्थान द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। उपस्थित सैकड़ों महिलाओं में विविध पाठ्यक्रमों के प्रति उत्साह व ललक देखी गई। स्वरोजगार क्षेत्र के प्रति उन्होंने संकल्प लिया। विभाग के संयुक्त निदेशक माथुर ने कहा कि कोई कार्य छोटा नहीं होता है। कौशल तकनीकी पाठ्यक्रमों की सहभागिता से ही देश के विकास में भागीदारी संभव है।   

उन्होंने कहा कि विदेशों में ब्लू कॉलर जॉब का व्यक्ति सर्वाेच्च पद पर भी जा सकता है। उपनिदेशक अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि महिला यदि स्वरोजगार के क्षेत्र में भागीदारी प्रदान करती है तो यह देश के विकास में बड़ा योगदान साबित होगा। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की वंदना सेन ने छात्राओं को महिला उत्पीड़न व गुड टच बेड टच की जानकारी प्रदान करी। संस्थान के सहायक निदेशक शैलेन्द्र माथुर ने बताया कि इन कौशल पाठ्यक्रमों में इच्छुक महिलाएं 26 सितम्बर तक आवेदन कर संस्थान में प्रवेश ले सकती है। उन्होंने संस्थान की अनुदेशक मोनिका तंवर एवं समस्त स्टाफ का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम संचालन भारती ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ