Ticker

6/recent/ticker-posts

राज्य स्तरीय सिन्धी शिक्षा मित्रों की आमुखीकरण कार्यशाला कल, जयपुर में

राज्य स्तरीय सिन्धी शिक्षा मित्रों की आमुखीकरण कार्यशाला कल, जयपुर में

जयपुर (अजमेर मुस्कान)।
राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद की सिंधी लैंग्वेज लर्निंग कोर्स स्कीम के तहत भारतीय सिंधु सभा राजस्थान न्यास द्वारा राजस्थान में सिंधी भाषा से जुड़े हुए सिंधी सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और एडवांस डिप्लोमा कोर्स को संचालित करने वाले सिन्धी शिक्षा मित्रों एवं सुपरवाइजर का राज्य स्तरीय सिन्धी शिक्षा मित्रों की आमुखीकरण कार्यशाला रविवार 22 सितंबर को  पाथेय भवन जयपुर में रखा गया है।

अध्यक्ष मोहनलाल वाधवाणी ने बताया कि सिन्धी शिक्षा मित्र आमुखीकरण कार्यशाला में मोहनलाल छीपा, महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर के पूर्व कुलपति उद्घाटन सत्र में सिन्धी शिक्षा मित्रों को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

न्यास के मंत्री ईश्वर मोरवाणी व नवल किशोर गुरनाणी ने बताया कि आमुखीकरण कार्यक्रम सुबह 10 से शाम 5 तक रखा गया है, जिसमें कक्षाओं के संचालन संबंधी आवश्यक निर्देश, कक्षाओं में रोचकता और सिंन्धू संस्कृति के प्रचार-प्रसार के प्रयासों की उद्घाटन सत्र सहित दो सत्रों में चर्चा होगी।

डॉ प्रदीप गेहाणी ने बताया की 150 सिन्धी शिक्षा मित्र इस कार्यशाला में उपस्थित होंगे, इन्हें न्यास द्वारा कक्षाओं से जुड़ी सामग्री एवं पुस्तके प्रदान की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ