अजमेर (अजमेर मुस्कान)। उतर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल मेें 2 से 31 अक्टूबर तक विशेष अभियान 4.0 चलाया जायेगा। यह अभियान चिन्हित स्थानों की साफ सफाई व सौर्दंयकरण, स्क्रेप प्रबंधन तथा अलग अलग क्षेत्रोें में विभिन्न कार्यो का निस्तारण जैसे कार्य करने का अभियान है।
हाल ही में अजमेर मंडल में स्पेशल कैंपेन 4.0 के प्रारम्भिक चरण की शुरूआत की है। अजमेर मंडल द्वारा 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2024 तक विशेष अभियान 4.0 प्रारम्भिक चरण का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान अजमेर मंडल में विभिन्न तैयारियाँ की जा रही है जिन्हें 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2024 तक विशेष अभियान 4.0 के दूसरें चरण के दौरान कार्यान्वित किया जायेगा। जिसमें अजमेर मंडल द्वारा साफ सफाई करने हेतु विशेष स्थलों को चिन्हित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त स्क्रेप व बडी संख्या में पुरानी फाईलों का निस्तारिकरण, कार्य स्थल कि साफ सफाई, रिर्कोड मेनेजमेंट इत्यादि कार्य करने कि योजना है। अजमेर मंडल में सभी रेलवे स्टेशन व ऑफिसों पर विशेष अभियान 4.0 के प्रारम्भिक चरण कि शुरूआत कि गई है।
0 टिप्पणियाँ