स्व. माथुर की स्मृति में राज्य स्तरीय पत्रकार सम्मान पुरस्कार की होंगी शुरुआत
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। वरिष्ठ पत्रकार स्व. मनोज माथुर की पहली पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर बुधवार दोपहर मीडिया क्लब अजमेर और मित्रगणों की और से सूचना केंद्र सभागार मे पुष्पांजलि और स्मृति व्याख्यान का आयोजन किया गया। स्व. माथुर का जन्म और सम्पूर्ण शिक्षा अजमेर मे ही हुई थी। इसके बाद स्व. माथुर ने विभिन्न प्रादेशिक न्यूज़ चैनलो मे काम करते हुए अपने व्यवहार और लेखनी से कम समय मे ही पत्रकारिता क्षेत्र मे अपनी अलग पहचान बना ली थी।
कार्यक्रम मे शहर के वरिष्ठ पत्रकारों ने स्व. मनोज माथुर को पुष्पांजलि अर्पित कर अपने विचार रखे। वरिष्ठ पत्रकार डॉ. रमेश अग्रवाल, राजेंद्र गुंजल, ओम माथुर, सुरेन्द्र चतुर्वेदी, संतोष गुप्ता, सुरेश कासलीवाल, क्षितिज गौड़, नवाब हिदायतुल्ला, मनोज दाधीच सहित कई युवा सक्रिय पत्रकारों ने स्व. मनोज माथुर के साथ अपने स्मरण साझा किये। कार्यक्रम मे डिप्टी मेयर नीरज जैन ने स्व. माथुर की स्मृति मे ट्रस्ट का गठन कर वार्षिकराज्य स्तरीय पत्रकार सम्मान पुरस्कार शुरू करने की घोषणा की. कार्यक्रम में स्व. माथुर के परिजन भी मौजूद रहे जिनमे उनकी माताजी उर्मिला माथुर, ससुर श्यामसुंदर सहित अन्य परिजन और मित्रगण मौजूद रहे।
स्वर्गीय मनोज माथुर के साथ बीते पलों को उनके मित्रगणों ने साझा किया और नम आंखों के साथ बिताए हुए पल और किस्सो को सुनकर सभागार में बैठे हुए सभी की आंखें नम हो गई। कार्यक्रम का संयोजन वरिष्ठ पत्रकार अभिजीत दवे और मंच का संचालन पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने किया।
0 टिप्पणियाँ