Ticker

6/recent/ticker-posts

विद्यालय स्वस्थ समाज की नींव, देश को सुयोग्य नागरिक मिलेंगे : देवनानी

विद्यालय स्वस्थ समाज की नींव, देश को सुयोग्य नागरिक मिलेंगे : देवनानी

राजकीय बा.उ.प्रा.वि. कुंदन नगर के नए भवन का शिलान्यास

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंदन नगर के नए भवन का शिलान्यास किया। इस भवन के लिए केन्द्रीय वन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने 25 लाख रूपए सांसद कोष से दिए है। श्री गणेशपुरी को-ऑपरेटिव हाऊसिंग सोसायटी द्वारा विद्यालय के लिए निःशुल्क भूमि दी गई है।

इस अवसर पर आायोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि विद्यालय स्वस्थ समाज की नींव होता है। विद्यालय ही वह स्थान है, जहां प्राप्त शिक्षा से देश को सुयोग्य नागरिक मिलेंगे। शिक्षा का हर स्तर पर बढ़ावा दिया जाना जरूरी है। देश की नई शिक्षा नीति भारत को आगे बढ़ाने वाली है। यह देश के गौरव और विद्यार्थियों के उन्नयन को और अधिक मजूबत करेगी।

देवनानी ने कहा कि अजमेर शहर का सुनियोजित विकास किया जा रहा है। राज्य बजट एवं राज्य सरकार की ओर से हाल ही में सड़कों के विकास के लिए कई करोड़ रूपयों की घोषणा की गई है। शहर की सड़कों के सम्पूर्ण कायाकल्प के लिए इस राशि से योजनाबद्ध काम करवाया जाएगा। शहर की सभी टूटी-फूटी सड़कों एवं अन्य प्रमुख सड़कों को सुधारा जाएगा। बारिश के बाद इन पर काम शुरू होगा।

इसी तरह पेयजल के लिए भी सैकड़ों करोड़ रूपयों की घोषणा की गई है। इन पर टेण्डर एवं अन्य औपचारिकताओं की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नसीराबाद से नौसर पाइप लाइन एवं शहर मेें कोटड़ा, वैशाली नगर एवं लोहागल में सर्विस रिजर्वायर एवं टैंक बनने से पानी के प्रेशर, स्टोरेज व समय सीमा की समस्या भी समाप्त हो जाएगी। अब तक अन्तिम छोर पर माना जाने वाला अजमेर उत्तर इन कामों के बाद प्रथम छोर पर आ जाएगा।

उन्होंने कहा कि इसी तरह चिकित्सा के क्षेत्र मेें भी उनभूतपूर्व काम होने जा रहें हैं। अजमेर का जवाहर लाल नेहरू अस्पताल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनेगा। इस पर सैकड़ों करोड़ रूपए खर्च होंगे। मरीजों को उपचार के लिए दिल्ली या जयपुर नहीं जाना पड़ेगा। इसी प्रकार पर्यटन के क्षेत्र में भी अजमेर को विकसित किया जा रहा है। यहां नैसर्गिग सौन्दर्य से भरपूर अरावली पहाड़ियों में लैपर्ड सफारी, रोप वे एवं अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इसी तरह आईटी पार्क से रोजगार के अवसरों में भी बढ़ोत्तरी होगी। बिजली सुधार के लिए भी निर्देश दिए गए हैं।

इस अवसर पर अध्यक्ष रमेश सोनी, को-ऑपरेटिव हाऊसिंग सोसायटी अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह, संजीव नागर, नारायण सिंह सिसोदिया, आभा भारद्वाज, विजय लक्ष्मी, विजय, गोपाल अहीर, महेन्द्र जादम, राजेश शर्मा, रचित कच्छावा, मोहन तुलसानी, राजेश कालस सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।


ऊसरी गेट तेजाजी मंदिर में दर्शन


विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को ऊसरी गेट तेजाजी मंदिर के दर्शन कर प्रदेश में तरक्की व खुशहाली की प्रार्थना की। मंदिर की दीवार क्षतिग्रस्त होने पर उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिए कि दीवार की मरम्मत कर इसे पुराने स्वरूप में लाया जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ