Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला शतरंज प्रतियोगिता में सात्विक और ईशल ने बाजी मारी

जिला शतरंज प्रतियोगिता में सात्विक और ईशल ने बाजी मारी

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
जिला शतरंज संघ अजमेर और चेकमेट एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय जिला स्तरीय अंडर-11 शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन चेकमेट एकेडमी वैशाली नगर में किया गया। अंडर-11 आयु वर्ग कि इस प्रतियोगिता में ओपन वर्ग में 7 और बालिका वर्ग में 5 राउंड खेले गए जिसमें बालक वर्ग में सात्विक दाधीच और बालिका वर्ग में इशल दाधीच ने अपने प्रतिद्वंदियों को पराजित कर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। टूर्नामेंट के निर्णायक उदित याग्निक ने बताया कि दोनों वर्गों में 40 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें बालक वर्ग में विशेष द्वितीय विवान तृतीय कुशान चतुर्थ और रेहान पांचवें स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में दिविशा वैष्णव द्वितीय भार्गवी झाला तृतीय आदित्री चतुर्थ स्थान पर रही। जिला शतरंज संघ सचिव नृसिंह दाधीच ने बताया कि प्रथम दो स्थानों पर रहे विजेता बालक व बालिका 25 से 26 सितंबर को नागौर में होने वाली स्टेट प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता के अंत में समापन समारोह में खिलाड़ियों को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट्स देकर सम्मानित किया गया। जिला शतरंज संघ सचिव नरसिंह दाधीच ने सभी खिलाड़ियों और अभिभावकों को धन्यवाद दिया और विजेता खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ