Ticker

6/recent/ticker-posts

बाबा होतुराम साहिब के वार्षिकोत्सव का समापन आज

बाबा होतुराम साहिब के वार्षिकोत्सव का समापन आज

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
नगीना बाग स्थित स्वामी दांदूराम साहिब स्वामी होतुराम साहिब दरबार मे बाबा होतुराम साहिब जी का 65वां वार्षिक उत्सव शुक्रवार से दरबार साहिब में धूमधाम से मनाया जा रहा है। 

दरबार के मुख्य सेवादार फतनदास ने बताया कि शुक्रवार को सुबह श्री गुरु ग्रन्थ साहिब के पाठ साहिब का आरम्भ कर वार्षिक उत्सव आरम्भ हुआ। शनिवार सांय दीपक लखवानी एण्ड मण्डली, अलवर खैरथल वालो के द्वारा शाम बहिराणा साहिब का आयोजन किया गया। जिसमें साई की महिमा के भजन-मुहिंजो वेठो आहे साई,मुखे परवा नाहे काही... मुहिंजो गुरु त पिरन जो पीर आ...मुहन्जे गुरु जे दर ते को बागन वारो अचे..गाए। 

नानक गजवानी ने बताया कि आज रविवार को सुबह से अखंड पाठ साहब का भोग सत्संग शब्द कीर्तन होंगे एवं दोपहर 12 बजे से आम भंडारा (लंगर) होगा एवं उसके बाद वर्सी महोत्सव का समापन होगा ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ