विधानसभा अध्यक्ष ने किया एक करोड़ के सड़क निर्माण कार्यों का शुभारम्भ
नौसर घाटी पर 65 लाख एवं चामुण्डा माता मंदिर पर 40 लाख की लागत से बनेगी सड़क
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अजमेर से पुष्कर एवं चामुण्डा माता मंदिर जाने वाले हजारों श्रद्धालुओं को अब राहत मिलेगी। इन दोनों मार्गों पर एक करोड़ रूपए से अधिक राशि का रोड निर्माण होंगे। बारिश के कारण दोनों सड़के क्षतिग्रस्त हो गई थी।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को नौसर घाटी एवं चामुण्डा माता मंदिर मार्ग पर क्रमशः 65 लाख एवं 40 लाख रूपए की लागत से बनने वाली सड़कों का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि बारिश के कारण यह दोनों सड़के क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस कारण प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। देवनानी ने कहा कि चामुण्डा माता मंदिर पर रोप वे का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। अजयपाल मंदिर तक लैपर्ड सफारी क्षेत्र विकसित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पिछले दो दशकों मेें हमने अजमेर शहर के विकास का जो रोड़मैप तैयार किया, उसे पूरा किया जा रहा है। नई सरकार ने अजमेर के विकास के लिए कई सौगातें दी हैं। इस बार हम सुनियोजित विकास की नई कहानी लिखेंगे। राज्य बजट में अजमेर के लिए कई अहम घोषणाएं की गई हैं। शिक्षा, रोजगार, पर्यटन, पेयजल सशक्तिकरण, सड़क सुदृढ़ीकरण, आईटी और ऎसे ही अन्य विविध क्षेत्रों में अजमेर को सुनियोजित तरीके से आगे बढ़ाया जाएगा। बजट घोषणाओं पर नियत समय में काम होगा। इनकी नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है।
उन्होंने कहा कि बजट में पृथ्वीराज नगर योजना में सड़क निर्माण कार्य 3 करोड़ 97 लाख रूपए से होगा। अजमेर शहर में वर्षा जल निकासी व्यवस्था में सुधार के कार्य होंगे। यात्रियों की सुविधा एवं रोडवेज की कार्य कुशलता बढ़ाने की दृष्टि से अजमेर मुख्यालय पर आधुनिकतम सुविधायुक्त बस पोर्ट स्टेण्ड का निर्माण करवाया जाएगा। शहरी ट्रांसपोर्ट सेवाओं में विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण के लिए अजमेर में सिटी ट्रांसपोर्ट के लिए चरणबद्ध रूप से जीसीसी मॉडल आधारित इलेक्टि्रक बसों का क्रय किया जाएगा। साथ ही ई-बसों के सुगम संचालन के लिए मोडर्न सेल्टर कम चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर कॉरिडोर एवं सरोवर परिक्रमा मार्ग के विकास कार्य होंगे। किशनगढ़ में फ्लांइग ट्रेनिंग स्कूल शुरू किया गया है।
उन्होंने बताया कि उत्कृष्ट तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए अजमेर के इंजीनियरिंग कॉलेज का उन्नयन कर राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी (आरआईटी) स्थापित होंगी। अजमेर एवं किशनगढ़ की आईटीआई में थ्रीडी प्रििंटंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, फाइबर टू होम टेक्नीशियन, मल्टीमीडिया एवं एनीमेशन से संबंधित नवीन ट्रेड यथा आवश्यकता आरंभ करने का प्रावधान बजट में है। जेएलएन चिकित्सालय में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक की स्थापना होगी। अजमेर में आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विश्वविद्यालय की स्थापना होगी। हरिभाऊ उपाध्याय नगर कोटड़ा में नया पुलिस थाना बनेगा। बीसलपुर बांध से मोर सागर की लिंक का कार्य किया जाएगा। अजमेर जिला मुख्यालय पर एथलेटिक्स खेल अकादमी एवं स्पोर्ट क्लब की स्थापना होगी। अजमेर की औषधि निर्माण रसायन शालाओं का ऑटोमेशन करते हुए नवीन मशीनें स्थापित की जाएगी। कोटडा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सैटेलाईट चिकित्सालय में क्रमोन्नयन किया गया है।
इस अवसर पर सतीश बसंल, सीताराम शर्मा, पार्षद धर्मेन्द्र चौहान, तारा रावत, सरपंच लाल सिंह रावत सहित आमजन उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ