Ticker

6/recent/ticker-posts

राइफल शूटिंग : पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

राइफल शूटिंग : पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

खेल जगत में भारत की बढ़ती ताकत एवं सफलताओं ने विश्व को चौंकाया है : किशनानी

सुविधाओं से बदल रहा है खेलों का माहौल : जाखड़

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। खेल जगत में भारत की बढ़ती ताकत और अपार सफलताओं ने जहां एक और पूरे विश्व को चौंकाया है वहीं ऐसे माहौल ने युवा पीढ़ी को खेलों के मैदान की ओर आकर्षित किया है। एक लंबे अंतराल में ओलंपिक खेलों की पदक तालिका में भारत का नाम तेजी से ऊपर बढ़ रहा है। हाल ही ओलंपिक एवं अनेक अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं में भारत को मिली सफलताएं इसका उदाहरण है। खेल अब सामान्य मान्यताओं से बाहर निकल कर प्राथमिकता के साथ आम जीवन में जगह बना रहे हैं।

चंद्रवरदाई नगर स्थित अंबेडकर भवन में आयोजित चार दिवसीय 10वीं अखिल भारतीय सम्राट पृथ्वीराज चौहान राइफल शूटिंग के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के पूर्व सदस्य कंवल प्रकाश किशनानी ने देश भर से आए राइफल शूटरों को संबोधित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब युवा पीढ़ी देश की बढ़ती खेल शक्ति का हिस्सा बनते हुए इसे और अधिक ऊंचाइयों पर पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी सफलता पर अभिमान नहीं करना चाहिए साथ ही पराजय पर निराश होने की जगहन पराजय से सीख लेते हुए पुनः सफलताओं को अर्जित करने के लिए समर्पित भाव से कर्म प्रयास करें।

10 मीटर एयर राइफल एनआर चौंपियंस ऑफ चौंपियंस में प्रथम दौलत शक्तावत, द्वितीय निहारीका अग्रवाल, तृतीय सरोज प्रजापति, 10 मीटर एयर पिस्टल एनआर चौंपियंस ऑफ चौंपियंस में प्रथम सागर तोमर, द्वितीय मनीष, तृतीय रिषभ रहे।

समारोह के विशिष्ट अतिथि पेरिस ओलंपिक की पदक विजेता मनु भाकर के प्रशिक्षक अनिल जाखड़ ने कहा कि देश में पिछले कुछ वर्षों से खेलों में अपार सुविधाओं का अंबार लगा है। इससे खिलाड़ियों का मनोबल बड़ा है तथा उनके प्रदर्शन पर भी सकारात्मक असर देखने को मिल रहे हैं। उन्होंने मनु भाकर की उपलब्धियां देश को समर्पित करते हुए कहा कि यह सब कुछ हाल ही में खेलों में आए बदलाव के माहौल का प्रतिफल है। इस अवसर पर प्रतियोगिता में भाग लेने आए देश भर के युवा छात्र-छात्रा राइफल शूटर्स ने मनु भाकर के प्रशिक्षक श्री जाखड़ के साथ फोटो खिंचवाए।

प्रतियोगिता के निर्देशक हिम्मत सिंह राठौर के अनुसार इसमें लगभग 500 राइफल शूटर्स ने भाग लिया। विजेताओं को नगद पुरस्कार एवं पदक प्रदान किए गए। इससे पूर्व आयोजन समिति की ओर से समारोह के अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह शेखावत विशिष्ट अतिथि सुमन कंवर, वीर विजय सिंह शक्तावत, अनिल जाखड़ एवं अन्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए सम्मानित किया। समारोह का संचालन विनीत लोहिया ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ